comscore

इस कंपनी ने लॉन्च किया पोर्टेबल पावर स्टेशन, स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक सब होंगे चार्ज

BLUETTI नाम की कंपनी ने एक ऐसा पोर्टेबल पावर स्टेशन लॉन्च किया है, जो डीजल वाले जेनरेटर्स की छुट्टी कर सकता है। इस पावर स्टेशन के जरिए स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई डिवाइसेज चार्ज किए जा सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 28, 2023, 10:25 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • यह पावर स्टेशन एक साथ 11 डिवाइसेज को पावर सप्लाई कर सकता है।
  • इसके जरिए स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप को चार्ज किया जा सकता है।
  • साथ ही, यह हेयर ड्रायर और कॉफी मशीन को भी पावर देगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BLUETTI ने अपना नया इनोवेशन AC180 पोर्टेबल पावर स्टेशन लॉन्च किया है। यह स्मार्ट गैजेट एक मल्टी-पोर्ट जेनरेटर की तरह काम करता है, जिसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं। इसमें 2700W तक पावर जेनरेट किया जा सकता है। इस पावर स्टेशन के जरिए आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट्स, लैपटॉप आदि को चार्ज कर सकते हैं। यही नहीं, यह पावर स्टेशन हेयर ड्रायर, कॉफी मशीन आदि को भी पावर सप्लाई कर सकता है। खास तौर पर अगर आप कहीं आउटडोर ट्रिप पर जा रहे हैं, तो इस पावर स्टेशन के जरिए आपको लगातार पावर सप्लाई मिलती रहेगी।

11 पावर आउटपुट पोर्ट्स

AC180 पोर्टेबल पावर स्टेशन में कटिंग एज टेक्नोलॉजी बेस्ड LFP बैटरीज का इस्तेमाल किया जाता है, जो 1 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती हैं। इसमें LCD स्क्रीन दिया गया है,जिसके जरिए पोर्ट्स से कनेक्ट हुए डिवाइसेज की चार्जिंग को मॉनिटर किया जा सकता है। इस पोर्टेबल पावर स्टेशन में 11 आउटपुट पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनमें 100W USB Type C पोर्ट्स के अलावा 120W AC सॉकेट्स और एक DC आउटपुट शामिल हैं।

यह पोर्टेबल पावर स्टेशन स्टैंडर्ड मोड में 1800W तक पावर सप्लाई कर सकता है। हाई एनर्जी डिमांड जैसे कि वाटर हीटर, हेयर ड्रायर आदि के लिए इसमें पावर लिफ्टिंग मोड मिलता है, जो 2700W तक पावर सप्लाई कर सकता है। यही नहीं, इस पावर स्टेशन में AC के साथ-साथ सोलर चार्जिंग कम्पैटिबिलिटी भी मिलती है। इसे आउटडोर में सोलर एनर्जी के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

कितनी है कीमत?

AC180 में LiFe404 (LFP) बैटरी दी गई है, जिसकी कैपेसिटी 1152WHr है। इस बैटरी की खास बात यह है कि कॉम्पैक्ट साइज में होने के बावजूद यह हाई एनर्जी डिमांड को पूरा कर सकती है। इसमें B80 (806WHr), B230 (2048WHr) और B300 (3072WHr) कम्पैटिबिलिटी भी मिलती है। इस पावर स्टेशन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 799 डॉलर यानी लगभग 65,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह पोर्टेबल पावरबैंक खास तौर पर आउटडोर कैम्पिंग और पार्टी करने वाले यूजर्स को बिना रूकावट के पावर सप्लाई मुहैया करा सकता है। जिस लोकेशन में आस-पास कोई पावर सोर्स नहीं है वहां यह अपने सोलर चार्जिंग कैपेबिलिटीज के जरिए स्मार्टफोन, गैजेट्स आदि को चार्ज कर सकता है। साथ ही, जरूरत पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंसेज को भी इससे चलाया जा सकता है।