comscore

Blinkit का रक्षाबंधन पर स्पेशल तोहफा- 10 मिनट में विदेश से होगी राखी डिलीवर

Blinkit International orders for Rakshabandhan: ब्लिंकिट ने खास रक्षाबंधन के लिए अपनी इंटरनेशनल सर्विस शुरू कर दी है। इस सर्विस के तहत विदेशों में रह रहे लोग भारत में अपने भाई-बहनों के लिए राखी व गिफ्ट ऑर्डर कर सकेंगे, जिसकी डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट के अंदर होगी।

Published By: Manisha | Published: Aug 18, 2024, 10:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Blinkit International orders for Rakshabandhan: ब्लिंकिट भारत की पॉपुलर क्विक-कॉमर्स सर्विस है, जो कि 10 मिनट के अंदर ग्रोसरी डिलीवर करने के लिए जानी जाती है। कल 19 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाने वाला है। इस त्यौहार के लिए अब Blinkit ने भी अपनी कमर कस ली है। ब्लिंकिट ने रक्षाबंधन स्पेशल International डिलीवरी सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के तहत विदेश में रह रहे लोग भारत में अपने भाई-बहनों के लिए Blinkit से राखी व तोहफे ऑर्डर कर सकते हैं। इन इंटरनेशनल ऑर्डर की डिलीवरी महज 10 मिनट में कर दी जाएगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: iPhone 17 सिर्फ 10 मिनट में होगा आपके घर डिलीवर, Blinkit लाया खास तोहफा

Blinkit के सीईओ Albinder Dhindsa ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Blinkit Raksha Bandhan Special ऑफर की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि स्पेशल रक्षाबंधन के लिए ब्लिंकिट ने इंटरनेशनल स्विच किया है। अब विदेश में रह रहे लोग भी ब्लिंकिट से राखी व गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी डिलीवरी भारत में रह रहे उनके भाई-बहन तक महज 10 मिनट में कर दी जाएगी। news और पढें: Blinkit से ऑर्डर कर सकेंगे Airtel SIM, महज 10 मिनट में होगी होम डिलीवरी


इन देशों से कर सकते हैं ऑर्डर-

Blinkit का यह स्पेशल ऑफर कुछ ही देशों में उपलब्ध होगा, जिसमें यूएसए, कनाडा, नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और जापान शामिल है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर 19 अगस्त रक्षाबंधन वाले दिन तक लागू रहेगा।

Blinkit पासपोर्ट साइज फोटो

कुछ समय पहले ब्लिंकिट ने पासपोर्ट साइज फोटो सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के तहत यूजर्स ब्लिंकिट से अपनी पासपोर्ट साइज फोटो ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी डिलीवरी कंपनी महज 10 मिनट के अंदर आपके घर कर रही है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें।