Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 11, 2023, 10:31 AM (IST)
BIS (Bureau of Indian Standards) ने तीन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज- डिजिटल टीवी रिसीवर, USB Type C चार्जर और वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड की घोषणा की है। भारत सरकार की उपभोक्ता मंत्रालय ने डिजिटल टीवी रिसीवर के लिए इंडियन स्टैंडर्ड IS 18112:2022 स्पेसिफिकेशन्स की घोषणा की है यानी भारत में लॉन्च होने वाले सभी डिजिटल टीवी रिसीवर को इस मानक से सर्टिफाइड होने की जरूरत है। और पढें: Dhanteras 2025: Gold खरीदते वक्त इस App का करें इस्तेमाल, मिनटों में बता देगा असली है या नकली
टीवी निर्माताओं को अपने डिजिटल टीवी रिसीवर को इस नए भारतीय स्टैंडर्ड से सर्टिफाइड किया जाएगा, ताकि फ्री-टू-एयर टीवी और रेडियो चैनल को किसी भी डिश एंटिना और LNB माउंट के साथ कनेक्ट करने पर ग्राहक एक्सेस कर सके। उपभोक्ता मंत्रालय का कहना है कि डिजिटल टीवी रिसीवर के लिए यह मानक सरकार द्वारा प्रसारित किए जाने वाले नॉलेज चैनल्स, स्कीम, दूरदर्शन के एजुकेशनल कंटेंट, भारतीय कल्चर पर आधारित प्रोग्राम को दिखाए जाने के लिए होगा, ताकि देश के सभी लोग इन्हें फ्री में एक्सेस कर सके। और पढें: Vivo T4x 5G और Vivo Y59 5G जल्द होंगे भारत में लॉन्च! BIS लिस्टिंग में डिटेल लीक
फिलहाल टीवी देखने के लिए दर्शकों को सेट-टॉप बॉक्स खरीदने की जरूरत होती है। सेट-टॉप बॉक्स के जरिए ही यूजर्स अपने टीवी में फ्री और पेड चैनल्स का लाभ ले सकते हैं। नए स्टेंडर्ड आने के बाद से सरकारी चैनल दूरदर्शन के जरिए एनालॉग ट्रांसमिशन किया जाएगा, जिसे यूजर्स डायरेक्ट टीवी में एक्सेस कर सकेंगे। इसके लिए सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी। और पढें: Samsung Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra भारत में देंगे दस्तक, BIS पर हुए लिस्ट
सभी फ्री-टू-एयर चैनल्स को बिना किसी सेट-टॉप बॉक्स के देखा जा सकेगा। मंत्रालय का कहना है कि एनालॉग ट्रांसमिशन वाले फ्री-टू-एयर चैनल को रिसीव करने के लिए टीवी रिसीवर के साथ बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर की जरूरत होगी। इसलिए BIS ने टीवी निर्माताओं के लिए यह मानक तैयार किया है।
सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे कि मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, नोटबुक आदि के लिए ग्लोबल स्टैंडर्ड IEC 62680-1-2:2022 के तर्ज पर भारतीय स्टैंडर्ड मानक IS/IEC 62680-1-3:2022) को मंजूरी दी है। अब इन डिवाइसेज के लिए इसी मानक पर आधारित USB Type C कनेक्टर दिए जाएंगे। इस मानक को मंजूरी मिलने के बाद यूजर्स को कई चार्जर रखने से आजादी मिल जाएगी।
इसके अलावा सरकार ने वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) के लिए स्टैंडर्ड IEC 62676 सीरीज को मान्यता दी है। इसके तहत सर्विलांस सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले इक्वीपमेंट्स जैसे कि कैमरा, इंटरफेस, रिसीवर आदि को इस मानक के साथ सर्टिफाइड करना होगा। यह वीडियो सर्विलांस सिस्टम को ग्लोबल स्टैंडर्ड के तहत और ज्यादा सुरक्षित बनाएगा।