
BenQ कंपनी ने ZOWIE XL-X सीरीज के तहत भारत में अपना नया गेमिंग मॉनिटर लॉन्च कर दिया है। यह मॉनिटर खासतौर पर उन गेमर्स के लिए पेश किया गया है, जो कि FPS genre (First Person Shooter) जैसे ई-स्पोर्ट्स खेलना पसंद करते हैं। इस मॉनिटर में कटिंग एज टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसमें आपको 24.5 इंच का TN डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा, इस मॉनिटर में एडजस्टेबल हाइट स्टैंड दिया है, जिसे आप अपनी सुविधानुसार एडजस्ट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, हेडफोन जैक पोर्ट आदि मिलता है। आइए जानते हैं इस मॉनिटर की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।
कंपनी ने BenQ ZOWIE XL2546X मॉनिटर को 42,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस मॉनिटर को आप Amazon.in के जरिए आज से खरीद सकते हैं।
-24.5 इंच का TN Panel and FHD
-रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल
-320 Nits ब्राइटनेस
-DyAc 2 (Dynamic Accuracy) टेक्नोलॉजी
-एडजस्टेबल हाइट स्टैंड
फीचर्स की बात करें, तो BenQ ZOWIE XL2546X में 24.5 इंच का TN Panel and FHD डिस्प्ले पैनल मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 240Hz का है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 320 Nits की है। इस मॉनिटर की एक और खासयित यह है कि इसकी हाइट को एडजस्टेबल है। इस मॉनिटर में एडजस्टेबल हाइट स्टैंड दिया गया है, जिसकी मदद से इसकी हाइट को आप ऊपर-नीचे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इस फीचर को देने के पीछे कंपनी का उद्देश्य है कि गेमिंग के दौरान गेमर्स को पूरा कंफर्ट दिया जाए।
इसके अलावा, इस मॉनिटर में इमेज ब्लरनेस को कम करने के लिए DyAc 2 (Dynamic Accuracy) टेक्नोलॉजी दी गई है। मॉनिटर में क्लियर मोशन के लिए नया डुअल बैकलाइट डिजाइन दिया गया है। मॉनिटर का डायमेंशन 543.744 x 302.616mm का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI 2.0 x2 / DP 1.2/ हेडफोन जैक दिया गया है। इसका वजन 6.1 किलोग्राम है।
आपको बता दें, कुछ समय पहले कंपनी ने BenQ GW Series के तहत दो नए मॉनिटर लॉन्च किए थे। ये मॉनिटर 24 इंच और 27 इंच साइज मॉडल में पेश किए गए थे। खास बात यह है कि इनकी कीमत महज 8,698 रुपये से शुरू होती है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language