14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Backbone One गेमिंग कंट्रोलर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Backbone One गेमिंग कंट्रोलर भारत में लॉन्च हो गया है। इस कंट्रोलर में कई धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Dec 04, 2024, 05:34 PM IST

Game (31)

Backbone One गेमिंग कंट्रोलर भारत में लॉन्च हो गया है। यह Android और iOS डिवाइस को सपोर्ट करता है और यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में कंसोल जैसा गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवइड करता है। आपको बस यह कंट्रोलर अपने स्मार्टफोन में लगाना है और गेम खेलना शुरू कर देन है। इस कंट्रोलर में Analog triggers, thumbsticks, D-pads और Action buttons आदि मिलते हैं। यहां जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Backbone One controller pricing and availability in India

कंपनी ने 1st gen और 2nd gen Backbone One controller लॉन्च किया है। फर्स्ट जनरेशन की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, सेकेंड जनरेशन मॉडल की कीमक 12,499 रुपये है। इश कंट्रोलर को आप Amazon के जरिए खरीद सकते हैं। इसमें आपको ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन भी मिलते हैं।

Backbone One Gaming Controller: Features

फीचर्स की बात करें, तो Backbone One गेमिंग कंट्रोलर को आपको अपने स्मार्टफोन के साथ एक एक्सेसरीज के तौर पर अटैच करना होगा। इसमें कंपनी ने एडजस्टेबल क्लिप्स दी है, जिसके जरिए यह किसी भी साइज के स्मार्टफोन के साथ फिट हो जा सकता है। इसके अलावा, कंट्रोलर के दोनों ही साइड में एक-एक Joysticks, डायरेक्शनल बटन और नेविगेशन के लिए D-pad दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें 4 अलग बटन भी मिलते हैं, जिसके जरिए आप गेम को ओपन कर सकते हैं।

Backbone On के बेस्ड मॉडल की बात करें, तो यह USB-C और lighting port ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है, जिसके जरिए आप इसमें अपने वायर्ड हेडफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। यह कंट्रोलर Call of Duty: Mobile, Genshin Impact, Minecraft, Diablo Immortal, GTA: San Andreas जैसे गेम्स को सपोर्ट करता है।

TRENDING NOW

वहीं, प्रीमियम कंट्रोलर की बात करें, तो इसमें आप Forza Horizon 5, Call of Duty: Black Ops 6, Starfield, and many other Xbox Game Pass Ultimate Games को सपोर्ट करता है। इसका इस्तेमाल आप PlayStation Remote Play, Xbox Remote Play, and Steam Link के जरिए PC गेम के लिए भी कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language