17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ASUS ROG Strix Scar 16 और 18 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और धांसू फीचर

ASUS Strix Scar 16 और 18 गेमिंग लैपटॉप से पर्दा उठ गया है। इसके अलावा, Strix Scar 17, Zephyrus M16 और Zephyrus Duo 16 को भी अपग्रेड किया गया है। आइए इन लैपटॉप्स की कीमत और फीचर के बारे में नीचे जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 28, 2023, 04:08 PM IST

ASUS (1)

Story Highlights

  • ASUS Strix Scar 16 और 18 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं।
  • Strix Scar 17, Zephyrus M16 और Zephyrus Duo 16 को भी अपग्रेड किया गया है।
  • इन सभी गेमिंग लैपटॉप की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।

टेक कंपनी आसुस (ASUS) ने रॉग सीरीज के नए गेमिंग लैपटॉप Strix Scar 16 और 18 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही Strix Scar 17, Zephyrus M16 और Zephyrus Duo 16 को भी पेश किया गया है। अब प्रमुख फीचर की बात करें, तो Scar 16 और 18 लैपटॉप में 13th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Strix Scar 17 और Zephyrus Duo 16 में AMD Ryzen 9 7945HX चिपसेट मिलती है। वहीं, कंपनी का मानना है कि इन लैपटॉप से यूजर्स का गेमिंग अनुभव बेहतर होगा।

ROG Strix Scar 16 और 18 लैपटॉप

Strix Scar 16 and 18 इंच लैपटॉप का डिजाइन शानदार है। इनमें कस्टमाइजेबल Armour कैप्स के साथ मैटेलिक ROG लोगो लगा है। इसमें RGB लाइट वाला की-बोर्ड भी है। इसके अलावा, दोनों लैपटॉप में पावर प्रदान करने के लिए इंटेल CPU, NVIDIA GeForce RTX 4000 सीरीज GPU और DDR5 RAM का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, ये लैपटॉप्स विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

ROG Strix Scar 17 के स्पेसिफिकेशन

इस नए लैपटॉप का डिजाइन स्लीक है। इसमें मैटेलिक ROG लोगो लगा है और RGB लाइट वाला की-बोर्ड दिया गया है, जिसे यूजर अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकते हैं। साथ ही, लैपटॉप में AMD Ryzen 9 7945 HX प्रोसेसर मिलता है, जिसे NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू और DDR5 RAM का साथ मिला है। इसके अलावा, लैपटॉप में 240Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है।

Zephyrus M16 के फीचर

कंपनी ने इस लैपटॉप में 16 इंच का QHD डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत है। इसको HDR, Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। इसके बेजल पतले हैं। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में 13th जनरेशन का Intel Core i9 CPU और Nvidia GeForce RTX 4090 GPU दिया गया है। इसके अतिरिक्त लैपटॉप में HD वैबकैम और Windows Hello का सपोर्ट मिलता है।

Zephyrus Duo 16 के स्पेक्स

Zephyrus Duo 16 लैपटॉप 16 इंच और 15 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इस शानदार लैपटॉप में AMD Ryzen 7000 series Dragon Range का प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, लैपटॉप में 90Whr की बैटरी मिलती है, जिसे 330W के एडेप्टर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

TRENDING NOW

कितनी है गेमिंग लैपटॉप सीरीज की कीमत ?

आसुस ने ROG Strix Scar 16 और ROG Strix Scar 18 गेमिंग लैपटॉप सीरीज की शुरुआती कीमत 2,79,990 रुपये है। जबकि ROG Strix Scar 17 की कीमत 2,69,990 रुपये, ROG Zephyrus Duo 16 की कीमत 4,29,990 रुपये और ROG Zephyrus M16 की कीमत 2,99,990 रुपये से शुरू होती है। इन सभी लैपटॉप को कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर, क्रोमा, विजय सेल, रिलायंस डिजिटल और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Asus

Select Language