Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 14, 2023, 03:39 PM (IST)
Apple Watch X के बारे में नई जानकारी सामने आई है। एप्पल की यह स्मार्ट वॉच पूरी तरह से नए डिजाइन और फीचर्स के साथ आएगी। इसके लॉकिंग सिस्टम यानी स्ट्रैप के डिजाइन में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्ट वॉच को 2024 या 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस वॉच के हेल्थ फीचर्स को भी अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा इस वॉच मेंं माइक्रो-LED डिस्प्ले समेत कई प्रीमियम फीचर मिल सकते हैं।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक, यह वॉच छोटे डायल और पतले चेचिस के साथ आएगी। इसमें मैग्नेटिक मैकेनिज्म वाला बैंड यानी स्ट्रैप मिलेगा। पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि एप्पल इस वॉच को इस साल यानी 2023 में लॉन्च करने की बात कही जा रही है। हालांकि, एप्पल की तरफ से इस वॉच को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
एप्पल के वॉच में आम तौर पर प्रेस लॉक डिजाइन वाला स्ट्रैप होता है। इसमें मैग्नेटिक मैकेनिज्म वाला स्ट्रैप दिया जा सकता है। इसके अलावा यह वॉच पिछले सभी मॉडल के मुकाबले बड़ी बैटरी के साथ आ सकती है।
इससे पहले एप्पल के अपकमिंग स्मार्ट वॉच के बारे में जो जानकारी सामने आई हैं, उसके मुताबिक, इसमें माइक्रो LED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इसके अलावा यह कंपनी की पहली स्मार्ट वॉच होगी, जो ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के साथ आएगी।
एप्पल इस साल Watch 9 Series को लॉन्च कर सकता है। पिछले साल आए Watch Ultra का सेकेंड जेनरेशन भी इस साल उतारा जाएगा। इस वॉच के बारे में भी डिटेल्स सामने आ चुकी है। एप्पल की यह फ्लैगशिप स्मार्ट वॉच एक ‘रग्ड’ वॉच के तौर पर पेश की जा सकती है। इसमें S9 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 4 या 5 नैनोमीटर प्रोसेस पर काम करेगा। Apple Watch X में भी अपग्रेडेड डिस्प्ले और हेल्थ फीचर्स के साथ-साथ अपग्रेडेड बैटरी और चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है।