comscore

Apple Watch Series 9, Watch SE और Watch Ultra 2 लॉन्च, मिलेंगे गजब के फीचर

Apple Watch Series 9, Watch SE और Watch Ultra 2 लॉन्च हो गई है। इन तीनों वॉच का डिजाइन पुरानी वॉच से मिलता-जुलता है। नई ऐप्पल वॉच में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 12, 2023, 11:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple Watch Series 9 लॉन्च हो गई है।
  • नेक्स्ट जेन Watch Ultra 2 और Watch SE को पेश किया गया है।
  • एप्पल की तीनों नई स्मार्टवॉच लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Event 2023 Wonderlust में Apple Watch Series 9, Watch SE और Watch Ultra 2 स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है। इन तीनों स्मार्टवॉच का डिजाइन व लुक कंपनी की पुरानी स्मार्टवॉच से मिलता-जुलता है। इन तीनों स्मार्टवॉच में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल S9 चिप दी गई है। इसके अलावा, नई स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ जैसे फीचर मिलते हैं। एप्पल की नई स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में सैमसंग जैसे ब्रांड्स की प्रीमियम स्मार्टवॉच को जोरदार टक्कर देंगी। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं एप्पल वॉच सीरीज 9, वॉच एसई और वॉच अल्ट्रा 2 के फीचर और कीमत के बारे में… news और पढें: Apple Watch Series 9 से लेकर Ultra 3 तक में मिलेगा 'Hypertension' फीचर, हाई ब्लड प्रेशर होने पर करेगा अलर्ट

Apple Watch Series 9 के स्पेसिफिकेशन

Apple Watch Series 9 में बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह वॉच पुरानी एप्पल वॉच सीरीज 8 के मुकाबले 25 प्रतिशत ऐक्युरेट है। इस वॉच में S9 चिप का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, यह वॉच watch os10 पर काम करती है। news और पढें: Apple-Samsung की महंगी स्मार्टवॉच हुई सस्ती, Amazon का महा-लूट ऑफर

इस खास फीचर से है लैस

एप्पल की नई वॉच सीरीज 9 डबल टैप फीचर से लैस है। इस सुविधा की मदद से वॉच में म्यूजिक रोकने, वॉच फेस बदलने और विजेट चेंज करने जैसे काम किए जा सकते हैं। इसके अलावा, कॉल पिक और कट भी की जा सकती है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 80 घंटे तक चलती है। news और पढें: Smartwatches with GPS support: GPS सपोर्ट के साथ आती हैं ये 8 धांसू स्मार्टवॉच, कीमत 1699 रुपये से शुरू

अन्य डिटेल

Apple Watch Series 9 में वॉइस असिस्टेंट Siri का सपोर्ट दिया गया है। इसके जरिए वॉच को अपनी आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। वॉच एसई में ज्यादातर फीचर वॉच सीरीज 9 वाले हैं।

Watch Ultra 2

एप्पल की यह सबसे पावरफुल स्मार्टवॉच है। इस वॉच में बड़ा डिस्प्ले मौजूद है, जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें GPS का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में S9 चिप और डबल टैप फीचर मिलता है। इसकी खूबियों की बात करें, तो वॉच का इस्तेमाल 40 मीटर तक पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसकी बैटरी नॉर्मल यूसेज में 36 घंटे का बैटरी बैकअप देती है, जबकि पावर मोड में 72 घंटे का प्ले-बैक टाइम मिलता है। साथ ही, वॉच में फ्लैश लाइट बूस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

कितनी है कीमत

Apple Watch Series 9 के जीपीएस वेरिएंट की कीमत 41,900 रखी गई है, जबकि इसका सैल्यूलर मॉडल 70,900 में उपलब्ध है। वॉच एसई के जीपीएस और सैल्यूलर का प्राइस क्रमश: 29900 रुपये और 34,900 रुपये तय किया गया है। इसकी सेल 22 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, वॉच अल्ट्रा 89900 रुपये में मिल रही है।