comscore

iPhone 17 के लिए Apple खुद बनाएगा बैटरी, मिलेगा बढ़िया बैकअप

Apple अपने भविष्य के iPhones के लिए खुद बैटरी बनाएगा। आने वाले iPhones में बेहतर बैटरी बैकअप मिल सकता है। साथ ही, फोन की चार्जिंग स्पीड भी बेहतर होगी।

Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 07, 2023, 08:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple अपने भविष्य के iPhone के लिए खुद बैटरी बनाएगा।
  • इन फोन का बैटरी बैकअप बेहतर होगा।
  • इसके अलावा फोन की बैटरी लाइफ भी बेहतर होगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple अपने भविष्य के iPhones के लिए बड़ा बदलाव कर सकता है। कंपनी अपनी डिवाइसेज के लिए खुद बैटरी बना सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी वजह से अपकमिंग iPhones के बैटरी बैकअप बेहतर हो सकते हैं। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने 2025 में लॉन्च होने वाले मॉडल्स के लिए खुद बैटरी बनाएगा। इसके लिए कंपनी ने बैटरी टेक्नोलॉजी में प्रॉपराइटरी ली है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल द्वारा बनाए गए ये बैटरी मौजूदा बैटरी के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस वाले होंगे। अगले साल लॉन्च होने वाली iPhone 16 सीरीज में एप्पल शायद इस बैटरी का इस्तेमाल न करे, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसे iPhone 17 लाइन-अप में इस्तेमाल किया जा सकता है। news और पढें: iPhone 18 Pro में होगा बड़ा बदलाव, छोटे Dynamic Island के साथ ग्लोबल बाजार में देगा दस्तक!

बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम

दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक, Apple अपनी बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। यह बैटरी टेक्नोलॉजी फोन में मौजूद बैटरी की लाइफ को इंप्रूव करेगी। साथ ही, यह बेहतर फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस बैटरी टेक्नोलॉजी से लेकर बैटरी मैन्युफेक्चरिंग में डायरेक्टली इन्वॉल्व रहेगी। इसके लिए एप्पल कैथोड मटीरियल का इस्तेमाल करेगा। इसके अलावा कंपनी कार्बन नैनोट्यूब्स CNT टेक्नोलॉजी की संभावनाएं भी तलाश रही है। news और पढें: iPhone 17 पर 4000 रुपये का Discount, 48MP कैमरा व iOS 26 जैसे मिलेंगे फीचर्स

फोन की बैटरी लाइफ बेहतर

बैटरी में मौजूद कैथोड मटीरियल में इस्तेमाल होने वाले सिलिकॉन कॉन्टेंट की मात्रा बढ़ाई जाएगी, जो बैटरी की बैक-अप टाइम को बढ़ा सकते हैं। आजकल आने वाले स्मार्टफोन के लिए ग्रेफाइट को सेकेंडरी मटीरियल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। सिलिकॉन कॉन्टेंट बढ़ाने से बैटरी की चार्जिंग टाइम में कमी और डिस्चार्जिंग टाइम में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

2025 में Apple अपनी iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगा। यह सीरीज मौजूदा iPhone 15 सीरीज के मुकाबले कई अपग्रेड फीचर के साथ आ सकती है। साथ ही, फोन के कैमरा से लेकर बैटरी और परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है। Apple अपने iPhones के लिए कई कंपनियों से हार्डवेयर मटीरियल लेता है, जिनमें Samsung, TSMC जैसे नाम शामिल हैं, जो फोन के लिए डिस्प्ले, प्रोसेसर आदि सप्लाई करते हैं।