comscore

Apple इस साल के अंत में लॉन्च करेगा M3 चिप वाला MacBook Air और iMac, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

मार्क गुरमान के मुताबिक, Apple इस साल के अंत में M3 चिप के साथ MacBook Air व iMac कंप्यूटर को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नई चिप या लैपटॉप को लेकर किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 24, 2023, 04:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple इस साल के अंत तक M3 चिप को लॉन्च कर सकता है।
  • MacBook Air लैपटॉप को बड़ी स्क्रीन के साथ पेश करने की योजना बनाई जा रही है।
  • iMac कंप्यूटर को लेटेस्ट चिप के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने पिछले साल M2 चिप के साथ MacBook Air (2022) को पेश किया था। अब कंपनी M3 प्रोसेसर पर काम कर रही है। इसके अलावा MacBook Air के नए स्क्रीन साइज मॉडल को भी ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर मार्क गुरमान ने एप्पल की नई चिप से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर तक की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं… news और पढें: iPhone 18 में मिलेंगे iPhone 17 Pro जैसे फीचर्स? 8GB RAM नहीं 12GB RAM के साथ देगा दस्तक!

M3 चिप कब होगी लॉन्च

मार्क गुरमान की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल की अपकमिंग M3 चिप फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड होगी। यह प्रोसेसर पुरानी चिप की तुलना में 15 प्रतिशत बेहतर परफॉर्म करेगा। इस चिप के साथ नए Macbook Air और iMac पीसी को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। news और पढें: iPhone Air को सिर्फ 91,499 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon Great Republic Days Sale में गिरी कीमत

MacBook Air (2022) के नए मॉडल से कब उठेगा पर्दा

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी MacBook Air के 15.5 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल पर काम कर रही है। इस लैपटॉप को M2 चिप के साथ मार्च से मई के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग चिपसेट या लैपटॉप की लॉन्चिंग व कीमत से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं साझा की है।

MacBook Pro (2023) की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने पिछले सप्ताह M2 Pro और M2 Max चिप के साथ MacBook Pro लैपटॉप को लॉन्च किया था। कंपनी का कहना है कि M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर एम 1 प्रो व एम 1 मैक्स की तुलना में 20 प्रतिशत तेजी से काम करती हैं। अब लैपटॉप की बात करें, तो यह ग्राहकों के लिए दो स्क्रीन साइज 14 और 16 इंच में उपलब्ध है।

इस लैपटॉप का डिस्प्ले 8K रेजलूशन सपोर्ट करता है। लैपटॉप के फ्रंट में HD कैमरा दिया गया है। शानदार साउंड के लिए नए लैपटॉप में 6 स्पीकर मिलते हैं। नए मैकबुक प्रो की भारतीय बाजार में 1,99,900 रुपये शुरुआती कीमत रखी गई है।