
Apple ने पिछले साल M2 चिप के साथ MacBook Air (2022) को पेश किया था। अब कंपनी M3 प्रोसेसर पर काम कर रही है। इसके अलावा MacBook Air के नए स्क्रीन साइज मॉडल को भी ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर मार्क गुरमान ने एप्पल की नई चिप से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर तक की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं…
मार्क गुरमान की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल की अपकमिंग M3 चिप फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड होगी। यह प्रोसेसर पुरानी चिप की तुलना में 15 प्रतिशत बेहतर परफॉर्म करेगा। इस चिप के साथ नए Macbook Air और iMac पीसी को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी MacBook Air के 15.5 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल पर काम कर रही है। इस लैपटॉप को M2 चिप के साथ मार्च से मई के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग चिपसेट या लैपटॉप की लॉन्चिंग व कीमत से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं साझा की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने पिछले सप्ताह M2 Pro और M2 Max चिप के साथ MacBook Pro लैपटॉप को लॉन्च किया था। कंपनी का कहना है कि M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर एम 1 प्रो व एम 1 मैक्स की तुलना में 20 प्रतिशत तेजी से काम करती हैं। अब लैपटॉप की बात करें, तो यह ग्राहकों के लिए दो स्क्रीन साइज 14 और 16 इंच में उपलब्ध है।
इस लैपटॉप का डिस्प्ले 8K रेजलूशन सपोर्ट करता है। लैपटॉप के फ्रंट में HD कैमरा दिया गया है। शानदार साउंड के लिए नए लैपटॉप में 6 स्पीकर मिलते हैं। नए मैकबुक प्रो की भारतीय बाजार में 1,99,900 रुपये शुरुआती कीमत रखी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language