
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 03, 2025, 12:44 PM (IST)
Vision Pro
Apple अपने प्रोडक्ट्स को लगातार बेहतर और आसान बनाने में लगा है। इसी वजह से खबर है कि कंपनी 2027 में लाइट Vision Air हेडसेट लॉन्च कर सकती है। यह हेडसेट, मौजूदा Vision Pro का हल्का और सस्ता वर्जन होगा। टेक एक्सपर्ट मिंग-ची कूओ का कहना है कि यह नया हेडसेट न सिर्फ वजन में हल्का होगा बल्कि इसकी कीमत भी Vision Pro से लगभग आधी रखी जा सकती है। कई यूजर्स ने Vision Pro की ज्यादा कीमत और भारी डिजाइन पर शिकायत की थी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कंपनी अब नया मॉडल और ज्यादा आरामदायक और आसान बनाने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया Vision Air हेडसेट लगभग 40% लाइट होगा। फिलहाल Vision Pro का वजन करीब 1.375 पाउंड है, जबकि Vision Air का वजन घटाकर करीब 500 ग्राम किया जा सकता है। हल्के वजन के लिए Apple इसमें टाइटेनियम का इंटरनल फ्रेम और स्लिम डिजाइन इस्तेमाल कर सकता है। इससे न सिर्फ यह हेडसेट ज्यादा आरामदायक होगा बल्कि लंबे समय तक पहनने पर भी सिर और आंखों पर दबाव कम पड़ेगा। Vision Pro के शुरुआती यूजर्स ने इसके भारीपन को लेकर नेगेटिविटी रिएक्शन दी थीं, जिन्हें Vision Air काफी हद तक दूर कर सकता है।
कीमत की बात करें तो Vision Pro की कीमत $3,499 (लगभग 2.90 लाख रुपये) है। वहीं Vision Air की कीमत करीब आधी यानी $1,750 (लगभग 1.45 लाख रुपये) हो सकती है। यह कीमत अब भी एक iPhone से ज्यादा होगी, लेकिन फिर भी यह हेडसेट Apple के MacBook जैसी प्रोडक्ट रेंज में आ जाएगा। हल्के वजन और सस्ती कीमत के कारण इसके ज्यादा लोगों तक पहुंचने की संभावना है। मिंग-ची कूओ का अनुमान है कि Apple साल 2027 में 10 लाख यूनिट्स Vision Air बेच सकता है, जबकि Vision Pro की बिक्री केवल 4 लाख यूनिट्स तक ही सीमित रहने की उम्मीद है।
इस बीच Apple अपने मौजूदा Vision Pro को अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है। खबर है कि कंपनी Vision Pro 2 पर काम कर रही है, जिसे 2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें और तेज M4 या M5 चिप, नया और आरामदायक हेड स्ट्रैप डिजाइन, और बेहतर AI (न्यूरल इंजन) दिया जा सकता है। इससे हेडसेट की स्पीड और रियल-टाइम परफॉर्मेंस और भी स्मूद होगी। हालांकि इसकी कीमत कम होने की संभावना नहीं है।