comscore

iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple Store अचानक हुआ डाउन, जानिए क्या है कारण

Apple की ऑनलाइन स्टोर अचानक बंद हो गई है, क्या कंपनी ने नए iPhone 17 लॉन्च करने की अंतिम तैयारी शुरू कर दी है? जानिए क्यों अचानक हुआ Apple Store डाउन।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 09, 2025, 06:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट

Apple की ऑनलाइन स्टोर कुछ समय के लिए बंद हो गई है, जो साफ संकेत है कि कंपनी आज होने वाले “Awe Dropping” इवेंट में नए हार्डवेयर की घोषणा करने वाली है। इस इवेंट में सबसे बड़ी उम्मीद iPhone 17 Air की है, जो अपने अल्ट्रा-थिन डिजाइन के लिए चर्चा में है। इसके अलावा iPhone 17 सीरीज, नए Apple Watch मॉडल और अपडेटेड AirPods Pro भी लॉन्च होने की संभावना है। ऑनलाइन स्टोर के बंद होने का मतलब है कि Apple ने अपने नए प्रोडक्ट्स के लिए अंतिम तैयारी शुरू कर दी है। news और पढें: Black Friday Sale में सस्ते हुए iPhone 17 और iPhone 17 Pro, बंपर छूट के साथ मिल रही तगड़ी Exchange Deal

Apple Store बंद होने का असली कारण क्या है?

Apple की ऑनलाइन स्टोर बंद होने का यह तरीका हमेशा देखा गया है जब कंपनी बड़े प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली होती है। इस बार भी यही हुआ, जैसे ही स्टोर बंद हुआ, साफ हो गया कि iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के लॉन्च की घोषणा कुछ ही घंटों में होने वाली है। इसके अलावा Apple Watch Series 11, Ultra 3 और लंबे समय से इंतजार किए जा रहे AirPods Pro 3 भी लॉन्च हो सकते हैं। जब लोग Apple Store खोलने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें “Be right back” लिखा मैसेज दिखाई देता है, जो नए प्रोडक्ट्स के आने का संकेत है। news और पढें: Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 के लिए 3D Printed Titanium केस लॉन्च, जानें खूबियां

Apple Store Down

iPhone 17 Air और Pro मॉडल में क्या खास बदलाव होंगे?

आज के इवेंट का स्टार माना जा रहा है iPhone 17 Air, अफवाहों के अनुसार यह सिर्फ 5.5 मिलीमीटर मोटा होगा, जो किसी भी पिछले iPhone मॉडल से काफी पतला है। इस अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के चलते बैटरी लाइफ थोड़ी कम हो सकती है और इसमें पीछे सिर्फ एक कैमरा हो सकता है। iPhone 17 Pro मॉडल्स को 2020 के बाद पहला बड़ा डिजाइन में बदलाव मिलेगा। इसका कैमरा सिस्टम पूरे फोन की चौड़ाई में होगा और पिछले दो सालों में इस्तेमाल होने वाले टाइटेनियम फ्रेम की जगह अब एल्यूमिनियम का इस्तेमाल होगा। सामान्य iPhone 17 मॉडल में भी अब 120Hz ProMotion स्क्रीन मिलेगी, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स में होती थी।

नए Apple Watch और AirPods में क्या नई खूबियां होंगी?

इसके अलावा Apple नई Apple Watch मॉडल्स में सैटेलाइट मैसेजिंग सुविधा और अपडेटेड AirPods Pro 3 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसी नई फीचर्स पेश कर सकता है। उम्मीद है कि iPhone 17 और बाकी नए प्रोडक्ट्स का प्री-ऑर्डर शुक्रवार से शुरू होगा, जबकि आम बिक्री सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगी। इस इवेंट के बाद लोग नई Apple डिवाइसों को देखने और खरीदने के लिए बहुत उत्साहित होंगे।