comscore

Apple Store Down: iPhone 15 के लॉन्च से पहले एप्पल स्टोर हुआ डाउन

Apple Event 2023 के शुरू होने से ठीक पहले Apple Store Down हो गया है। यूजर्स को Be Right Back का मैसेज मिल रहा है। एप्पल इवेंट में आज iPhone 15 Series को लॉन्च किया जाएगा।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 12, 2023, 05:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple Event 2023 शुरू होने से कुछ घंटे पहले Apple Store Down हो गया है।
  • एप्पल स्टोर में कुछ अपडेट्स किए जा रहे हैं।
  • हर बार नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च से पहले एप्पल स्टोर डाउन हो जाता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Store Down: एप्पल इवेंट में आज iPhone 15 Series को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के अलावा एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स जैसे कि Watch 9 Series, Watch Ultra, AirPods भी पेश किए जा सकते हैं। आज रात 10:30 बजे एप्पल का Wonderlust इवेंट आयोजित किया जाना है। एप्पल इवेंट से महज कुछ घंटे पहले एप्पल स्टोर का सर्वर डाउन हो गया है। एप्पल स्टोर की वेबसाइट पर जाते ही be right back का मैसेज आ रहा है। एप्पल ने बताया कि ऑनलाइन स्टोर में कुछ अपडेट किया जा रहा है, जिसकी वजह से एप्पल स्टोर का सर्वर डाउन  हुआ है। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

नई प्रोडक्ट लिस्टिंग

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब एप्पल इवेंट से पहले Apple Store Down हुआ है। हर बार Apple के प्रोडक्ट लॉन्च से पहले एप्पल स्टोर का सर्वर कुछ समय के लिए डाउन हो जाता है। एप्पल स्टोर प्रोडक्ट्स लॉन्च के कुछ समय बाद फिर से ऑनलाइन हो जाता है। एप्पल इवेंट में इस साल कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए जाएंगे, जिनमें नई iPhone 15 Series, Watch 9 Series, Watch 2 Ultra, AirPods 2023 आदि शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग के लिए एप्पल ने शायद अपने ऑनलाइन स्टोर को कुछ समय के लिए ऑफलाइन लिया है। news और पढें: Diwali 2025: iPhone 16, iPhone 15 और iPhone Air की कीमतें हुई धड़ाम, Amazon लाया नए Offers

हटेंगे पुराने मॉडल्स

Apple Event 2023 में लॉन्च होने वाले नए प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग के अलावा कंपनी अपने पुराने प्रोडक्ट्स को स्टोर से हटा लेती हैं। इनमें वो प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं, जिसका प्रोडक्शन कम कर दिया गया हो या फिर उसे डिसकन्टिन्यू करने का प्लान हो। पिछले साल कंपनी ने iPhone 14 Series की लॉन्चिंग के साथ ही Apple Store से iPhone 13 Mini समेत iPhone 12 Series के कुछ मॉडल्स को हटा लिया था।

iPhone 15 Series

इस साल आयोजित होने वाले इवेंट में iPhone 15 Series के चार मॉडल्स iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पेश किए जाएंगे। इस साल का एप्पल इवेंट इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार एप्पल आईफोन में USB Type C चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा एप्पल की अपकमिंग iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स के कैमरा में अपग्रेड्स देखने को मिलेगा। इसके अलावा iPhone 15 Series के सभी मॉडल डायनैमिक आइलैंड वाले डिस्प्ले पैनल के साथ आएंगे। इनके दोनों बेसिक मॉडल में A16 Bionic चिप का इस्तेमाल होगा, जबकि दोनों Pro मॉडल में लेटेस्ट A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है।