comscore

एप्पल ला रहा सस्ता लैपटॉप, गूगल क्रोमबुक को मिलेगी टक्कर

Apple बड़ी तैयारी में लग रहा है। कंपनी कम दाम में लैपटॉप लाने की योजना बना रही है। Google Chromebook को टक्कर देने के लिए कंपनी सस्ते Macbook मॉडल्स पर काम कर रही है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 06, 2023, 03:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple, गूगल क्रोमबुक को टक्कर देने के लिए सस्ते लैपटॉप ला रहा है।
  • ये लैपटॉप अगले साल लॉन्च किए जा सकते हैं।
  • अपकमिंग लैपटॉप्स में मौजूद मॉडल्स से अलग फीचर्स देखने को मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple सस्ती Macbooks सीरीज लाने पर काम कर रहा है। Google Chormebook को टक्कर देने के लिए एप्पल किफायती दाम में मैकबुक लॉन्च करने की तैयारी में लग गया है। एजुकेशन सेक्टर में गूगल की क्रोमबुक को काफी पसंद किया जाता है। अब Apple भी इस क्षेत्र के लिए सस्ते लैपटॉप लान्च करने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अगले साल कंपनी कम दाम में Macbooks Series लॉन्च करेगी, जो कि मौजूदा मॉडल्स से अलग होगी। आइये, डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ते हैं। news और पढें: Apple जल्द लाने वाला है सबसे सस्ता MacBook, iPhone 17 Pro चिपसेट से होगा लैस

Apple ला रहा सस्ता Macbook

Digitimes की रिपोर्ट के अनुसार, Apple साल 2024 की दूसरी तिमाही में किफायती मैकबुक सीरीज लॉन्च कर सकता है। उम्मीद है कि Apple अपनी इस नई सीरीज को कंपनी की मौजूदा मैकबुक एयर और प्रो लाइनअप में मिलने वाले फीचर्स से अलग लॉन्च करेगा। news और पढें: M5 चिप वाला नया MacBook Pro इसी साल होगा लॉन्च, Apple इन नए प्रोजेक्ट पर भी कर रहा काम

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिवाइस के लिए अभी भी मेटल केसिंग का यूज किया जाएगा, लेकिन यह अलग मैटेरियल से बना होगा। इसके अलावा, डिवाइस में दिए गए इंटरनल पार्ट्स की कीमत भी कम होगी। इस तरह ही कंपनी बजट में कटौती करके मॉडल्स को कम कीमत में पेश करने की योजना में है। news और पढें: Apple लॉन्च करेगा सस्ता MacBook, पहली बार इस्तेमाल होगा A18 Pro Chip, मिलेंगे AI फीचर्स

कब होगा लॉन्च?

अपकमिंग नई मैकबुक सीरीज अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके पीछे का कारण Quanta Computer और Foxconn जैसे एप्पल के बड़े सप्लायर में संबंधित एक्टिविटी की कमी लग रहा है।

ये Macbook Air और प्रो मॉडल की तुलना में अधिक किफायती होंगे। इस वजह से इसमें इनसे कम स्पेसिफिकेशन मिलने की उम्मीद है। DigiTimes की रिपोर्ट में इस बात पर भी बताया गया कि 2021 में 33.5 मिलियन यूनिट शिपमेंट के साथ Google, Chromebook शिपमेंट में कितने लोकप्रिय रहा है।

Google Pixelbook सीरीज के साथ अपने खुद के Chromebook पेश करता है, लेकिन यह Asus, Dell, HP और Lenovo सहित अन्य OEM के साथ भी साझेदारी करता है।

Chromebook किफायती लैपटॉप हैं, जो Google Play Store और सभी Google ऐप्स तक एक्सेस के साथ ChromeOS पर रन करते हैं। Apple नए मैकबुक मॉडल्स को किस रेंज में पेश करेगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। आगे आने वाले समय में इससे संबंधित और भी डिटेल सामने आएंगी।