02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

5G कनेक्टिविटी और बड़ी स्क्रीन के साथ आएगा iPhone SE 4, एनालिस्ट ने किया खुलासा

Apple एनालिस्ट Ming-chi-kuo का कहना है कि Apple iPhone SE 4 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 5जी एनेबल्ड चिप मिलेगा। इसका डिजाइन iPhone 14 से मिलता-जुलता होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 28, 2023, 01:58 PM IST

iphone (1)

Story Highlights

  • iPhone SE 4 का मार्च या अप्रैल में लॉन्च हो सकता है।
  • इस अपकमिंग फोन में 6.1 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है।
  • आईफोन एसई 4 की प्रीमियम रेंज में होने की उम्मीद है।

आईफोन 15 सीरीज के अलावा इस समय Apple iPhone SE 4 अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग डिवाइस की अब तक तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। अब एनालिस्ट मिंग-ची कुओ (Ming-Chi Kuo) ने आईफोन एसई 4 में मिलने वाले डिस्प्ले और चिपसेट का खुलासा किया है।

6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा आईफोन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने बताया कि अपकमिंग iPhone SE 4 का डिजाइन लेटेस्ट iPhone 14 से मिलता-जुलता होगा। इसमें पतले बेजल के साथ 6.1 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 5G तकनीक सपोर्ट करने वाली इन-हाउस चिपसेट मिलेगी।

एनालिस्ट का मानना है कि ऐसा होने से कंपनी की निर्भरता Qualcomm पर कम हो जाएगी। इसके अलावा, मिंग-ची कुओ ने अगामी आईफोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

iPhone SE 4 के संभावित स्पेसिफिकेशन

पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन एसई 4 में iOS 16 का अपग्रेडेड वर्जन दिया जाएगा। इसमें 5जी एनेबल्ड चिप और एचडी डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में 12MP का सिंगल रियर और फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। साथ ही, हैंडसेट में पावरफुल बैटरी भी मिलेगी।

कब होगा लॉन्च और कितना होगा प्राइस

आईफोन एसई 4 की ऑफिशियल लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को मार्च या अप्रैल में पेश किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है।

iPhone SE 2022 की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल ने पिछले साल iPhone SE 2022 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की इंडियन मार्केट में 49,900 रुपये शुरुआती कीमत है। अब फीचर पर नजर डालें, तो इसमें 4.71 इंच का Retina HD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1334×750 पिक्सल और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1,400:1 है।

TRENDING NOW

इसकी स्क्रीन हैप्टिक टच सपोर्ट करती है। साथ ही, मोबाइल फोन में A15 Bionic चिप दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट के रियर में 12MP और फ्रंट में 7MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language