Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 26, 2023, 05:22 PM (IST)
Apple iPhone 15 सीरीज इस साल लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप में चार डिवाइस iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max को शामिल किया जा सकता है। इन सभी फोन से जुड़ी अब तक तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे संभावित फीचर्स व प्राइसिंग का पता चला है। अब टिप्सटर Majin Bu ने अपकमिंग सीरीज के टॉप-मॉडल यानी आईफोन 15 प्रो मैक्स के प्रोटेक्टिव केस की तस्वीरें साझा की हैं। और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट
91मोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्सटर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को देखने से पता चला है कि एप्पल ने इस बार म्यूट फंक्शन के लिए स्विच की जगह बटन देगा। इसका आकार ओवल है। इस अपडेशन से संकेत मिल रहा है कि आईफोन 15 सीरीज के मॉडल में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक 15 प्रो मैक्स के म्यूट बटन को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने साल 2007 में पहली बार अपने आईफोन में म्यूट फंक्शन के लिए स्विच दिया था। और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आईफोन में मिलने वाला नया म्यूट बटन म्यूट करने के साथ-साथ कई कैपेबिलिटी से लैस होगा। यूजर इस बटन के जरिए डिवाइस को बंद कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर्स को बटन के माध्यम से फाइंड माय आईफोन जैसे फीचर्स इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें
म्यूट बटन के अलावा आईफोन 15 प्रो मैक्स के केस में बड़े कैमरा कटआउट को देखा जा सकता है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपने फोन्स में एडवांस्ड कैमरा सिस्टम दे सकती है।
हालियां लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 15 Pro Max में पुराने डिवाइस की तुलना में बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है। शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें Sony IMX903 सेंसर मौजूद होगा। इसका साइज 1/1.14-inch होगा, जो ज्यादा लाइट और डिटेल कैप्चर करेगा। साथ ही, फोन में 6एक्स जूम का सपोर्ट भी मिलेगा।
एप्पल ने अभी तक आईफोन 15 प्रो मैक्स की लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।
पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 Pro Max की बात करें, तो यह डिवाइस भारतीय बाजार में 1,39,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस मोबाइल में 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन में A16 Bionic चिप, 48MP कैमरा और डायनेमिक आईलैंड जैसे फीचर मिलते हैं।