
आईफोन मेकर कंपनी Apple ने पिछले महीने iOS 16.3 अपडेट को रिलीज किया था। इस अपडेट के जरिए प्लेटफॉर्म पर आए बग्स को ठीक करने के साथ क्रैश डिटेक्शन फीचर को जोड़ा गया। इसके अलावा, वॉइस असिस्टेंट सिरी (Siri) में भी सुधार किया गया। अब कंपनी ने iOS 16.4 सॉफ्टवेयर अपडेट को बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर दिया है।
इस लेटेस्ट अपडेट के जरिए नई इमोजी लॉन्च की गई हैं। साथ ही, की-बोर्ड में कई फीचर जोड़े गए हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आएंगे। आइए खबर में जानते हैं एप्पल के नए अपडेट और मिलने वाले फीचर के बारे में…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट अपडेट के तहत यूनीकोड वर्जन 15.0 वाली इमोजी को प्लेटफॉर्म में ऐड किया गया है, जिसे एप्पल ने सितंबर 2022 में पेश किया था। साथ ही, शेकिंग फेस इमोजी और Khanda एंबलम को भी रिलीज किया गया है, जो कि सिख धर्म का प्रतिनिधित्व करता है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी ने आईफोन के की-बोर्ड में ऑटोकरेक्ट और प्रेडिक्टिव टेक्स्ट फीचर को जोड़ा है। इसके अलावा, उर्दू, पंजाबी और गुजराती सहित कुछ दक्षिण एशियाई भाषाओं के लिए नए लेआउट को भी रिलीज किया गया है, जो यूजर्स के बहुत काम आएगा।
नए अपडेट के तहत एप्पल पेंसिल यूजर्स को सपोर्टेड डिवाइस में टिल्ट करने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर यूजर्स को मैटर एक्सेसरीज में भी मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी एक नया फीचर भी जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसके आने से यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ डेवलपर अपडेट भी मिलेगा।
कंपनी ने अभी तक 16.4 के स्टेबल अपडेट की रिलीजिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें, तो iOS 16.4 अपडेट को मार्च के मध्य में स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language