comscore

दिल्ली-मुंबई, बेंगलुरु के बाद अब इस शहर में भी खुलने जा रहा Apple का नया Retail Store, किस तारीख को होगी ओपनिंग?

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के बाद अब Apple भारत में अपना चौथा रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है? बता दें इस स्टोर की ओपनिंग 4 सितंबर को होगी। आइए जानते हैं, कहां खुल रहा है Apple का चौथा नया स्टोर।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 26, 2025, 10:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने भारत में अपना चौथा आधिकारिक रिटेल स्टोर पुणे में खोलने की घोषणा की है। नया स्टोरApple Koregaon Park” 4 सितंबर को दोपहर 1 बजे ग्राहकों के लिए खुल जाएगा। यह लॉन्च ऐसे समय हो रहा है जब Apple एनुअल global event बस कुछ दिन दूर है, जिसमें नए iPhone 17 सीरीज के लॉन्च किया जाएगापुणे स्टोर की शुरुआत से यह साफ हो जाता है कि Apple भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने की योजना बना रहा है।

फिजिकल स्टोर से बढ़ेगी ग्राहक सुविधाएं

Apple पहले अपने प्रोडक्ट्स ज्यादातर ऑनलाइन या रेसलर्स के जरिए बेचता था। अब कंपनी अपने स्टोर खोल रही है। इन स्टोर्स में लोग सीधे Apple के प्रोडक्ट्स देख और इस्तेमाल कर सकते हैं। अप्रैल 2023 में मुंबई में पहला Apple स्टोर खुला, फिर दिल्ली में दूसरा स्टोर आया, अब बेंगलुरु (हेब्बल) और पुणे (कोरेगांव पार्क) में भी स्टोर जल्दी खुलने वाले हैं। इससे Apple की भारत में मौजूदगी और मजबूत हो रही है।

कैसा होगा पुणे के Apple स्टोर का डिजाइन

पुणे के Apple स्टोर के लिए कंपनी ने खास बैरिकेड डिजाइन बनाया है, जो मोर की थीम पर है। Apple के मुताबिक यह डिजाइन भारत की रंग-बिरंगी संस्कृति और गर्व को दिखाता है। यह बेंगलुरु स्टोर के डिजाइन जैसा है, जिसमें स्थानीय संस्कृति को महत्व दिया गया है। स्टोर के अंदर ग्राहक iPhone, Mac, iPad, Apple Watch, AirPods और बाकी एक्सेसरीज एक ही जगह देख और खरीद सकते हैं। साथ ही प्रशिक्षित स्टाफ जैसे स्पेशलिस्ट टीम ग्राहक को मदद और तकनीकी सहायता देंगे।

डिजिटल सेवाओं को भी बढ़ा रहा Apple

Apple अपने फिजिकल स्टोर के साथ डिजिटल सेवाओं को भी बढ़ा रहा है। ग्राहकों को “Shop with a Specialist over Videoजैसी सुविधा मिलेगी और Apple Store App के अपडेट से पर्सनलाइज्ड शॉपिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। पुणे स्टोर के लॉन्च से पहले Apple ने कुछ खास पहल की हैं, जैसे विशेष वॉलपेपर, पुणे से प्रेरित Apple Music playlist और नए स्टोर की जानकारी उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है। iPhone 17 लॉन्च से ठीक पहले स्टोर खुलने से Apple अपने ग्राहकों तक उत्साह जल्दी पहुंचा रहा है।