
Apple साल 2024 में एक फोल्डेबल आईपैड पेश करने की प्लानिंग बना रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि कंपनी 2023 के अंत तक नए आईपैड के प्रोडक्शन को रोक देगी।
दरअसल टैबलेट शिपमेंट के मामले में Apple को 10-15% की सालाना गिरावट का अनुमान है। माना जा रहा है कि नए प्रोडक्ट्स की कमी के कारण ऐसा कठिन समय आ सकता है। इसके बावजूद कंपनी को एक नया iPad Mini और इसका पहला फोल्डेबल डिवाइस लाकर नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। दोनों से टैबलेट शिपमेंट को बढ़ावा देने और 2024 में Apple के iPad लाइन-अप में सुधार की उम्मीद है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के अपकमिंग Foldable iPad में बिल्ट-इन किकस्टैंड होगा। एनालिस्ट का दावा है कि यह स्टैंड कार्बन फाइबर से बना होगा, जिससे यह हल्का और अधिक टिकाऊ होगा। इसके अलावा, कुओ ने खुलासा किया कि Anjie Technology नाम की कंपनी टैबलेट के लिए जरूरी कार्बन फाइबर किकस्टैंड की सप्लाई करेगी।
कुओ के मुताबिक, Apple सबसे पहले नए iPad Mini मॉडल को पेश करेगी जिसका मास प्रोडक्शन 2024 की पहली तिमाही में शुरू हो सकता है। उनका अनुमान है कि अगले साल Foldable iPad की बिक्री शुरू होने के बाद ही ब्रांड के आईपैड की शिपमेंट बढ़ेगी।
वहीं फोल्डेबल आईपैड 2024 की दूसरी छमाही में आ सकता है।
एक तरफ जहां Samsung और Oppo जैसी कंपनियां पहले ही फोल्डेबल सेगमेंट में एंट्री कर चुकी हैं, वहीं दूसरी तरफ एप्पल ने अभी तक Foldable iPhone की टेस्टिंग नहीं की है। पिछले कुछ सालों से इंटरनेट पर फोल्डेबल आईफोन की अफवाहों का दौर चल रहा है, लेकिन लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले Apple Foldable iPad का ऑप्शन चुन सकता है।
इससे पहले डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के एनालिस्ट और CEO रॉस यंग ने पहले दावा किया था कि Apple 20 इंच तक बड़े फोल्डेबल डिस्प्ले पर काम कर रहा है। इस बीच, कोरियन पब्लिशर द एलेक ने दावा किया कि एप्पल 20.25-इंच और 15.3-इंच (फोल्ड) में एक फोल्डेबल OLED पैनल तैयार कर रहा था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Swati Jha
Select Language