08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple Event में iPhone 15 Series समेत कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, जानें डिटेल

Apple Event कल यानी 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। एप्पल के इस इवेंट में नई iPhone 15 Series समेत कई प्रोडक्ट्स पेश किए जाएंगे। इसके अलावा iOS 17, iPadOs 17, WatchOS समेत WWDC में पेश किए प्रोडक्ट्स की लॉन्च डेट घोषित की जाएगी।

Published By: Harshit Harsh

Published: Sep 11, 2023, 10:13 AM IST

Apple-Event-Wonderlust

Story Highlights

  • Apple Event कल यानी 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
  • एप्पल के इस इवेंट में iPhone 15 Series पेश हो सकती है।
  • इसके अलावा एप्पल के कई और प्रोडक्ट्स पेश किए जाएंगे।

Apple Event ‘Wonderlust’ कल यानी 12 सितंबर को ग्लोबली आयोजित किया जाएगा। एप्पल के इस सालाना इवेंट में नई iPhone 15 सीरीज, Apple Watch Series 9, AirPods Pro समेत कई प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। इसके अलावा WWDC 2023 में पेश हुए iOS 17, iPadOS 17, WatchOS 10 और tvOS 17 की लॉन्च डेट अनाउंस की जाएगी। एप्पल के इस इवेंट का मुख्य आकर्षण नई आईफोन 15 सीरीज होगी। पहली बार Apple iPhone में USB Type C चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इस सीरीज में लॉन्च होने वाले डिवाइसेज के कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक को अपग्रेड किया जाएगा। आइए, जानते हैं एप्पल इवेंट से जुड़ी हर डिटेल…

iPhone 15 Series

एप्पल iPhone 15 Series में चार नए आईफोन्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पेश किए जा सकते हैं। हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max को iPhone 15 Ultra के नाम से पेश किया जा सकता है। इस साल लॉन्च होने वाले सभी आईफोन में डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले फीचर मिल सकते हैं।

नई आईफोन 15 सीरीज USB Type C चार्जिंग पोर्ट्स, अल्युमीनियम साइड और ग्लास बैक पैनल के साथ आएगी। इनमें टाइटैनियम फ्रेम दिया जा सकता है। इस सीरीज के दोनों बेस मॉडल्स में A16 Bionic चिपसेट मिल सकता है। वहीं, इसके प्रो मॉडल्स A17 Bionic चिपसेट के साथ आ सकते हैं। एप्पल के ये डिवाइसेज 48MP कैमरा सेटअप के साथ आ सकते हैं।

Apple Watch

Apple इसके अलावा Watch 9 Series को पेश कर सकता है। इसमें दो डायल साइज 41mm और 45mm मिल सकते हैं। इसके अलावा Apple Watch Ultra 2 बी पेश किया जा सकता है। ये सभी पिछले साल आई Watch 8 Series और Watch Ultra की तरह दिखेंगे। इसके अलावा Apple Watch SE का नया मॉडल भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इन डिवाइसेज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

AirPods Pro

एप्पल इस बार USB Type C चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट वाला AirPods Pro लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा इसके हार्डवेयर में और कोई बड़ा अपग्रेड नहीं देखने को मिलेगा। ये पिछले साल आए Buds Pro जैसे फीचर्स के साथ आएंगे। एप्पल के इस ब्लूटूथ ईयरबड्स में नया कन्वर्सेशन अवेयरनेस फीचर भी मिल सकता है। इस सीरीज में AirPods और AirPods Max को पेश किया जा सकता है।

Apple Event कहां देखें लाइव?

Apple Event Wonderlust कल यानी 12 सितंबर रात 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। एप्पल का यह इवेंट एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और YouTube के साथ-साथ Apple TV ऐप पर प्रसारित किया जाएगा।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language