comscore

Apple इस साल ला सकता है AR/VR हैडसेट, घर बैठे कराएगा समुंदर की सैर

Apple के CEO Tim Cook ने कमर कस ली है और वे इस अपना एक बड़ा प्रोडक्ट लॉन्च कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट का नाम Apple AR/VR headset होगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 13, 2023, 12:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple ला रहा है मिक्स रिएलिटी वाली हैडसेट।
  • इसका नाम Apple Reality Pro हो सकता है।
  • इसकी संभावित कीमत कीमत 2,00,000 रुपये हो सकती है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple इस साल एक एतिहासिक प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है, जिसकी जानकरी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है। यह प्रोडक्ट Apple AR/VR हैडसेट हो सकता है, या इसे मिक्स रिएलिटी हैंडसेट भी कह सकते हैं। इसका नाम Reality Pro हो सकता है और कंपनी ने इसके लिए अलग से ऑपरेटिंग सिस्टम भी तैयार किया है, जो rOS होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैडसेट को अपकमिंग डेवलपर इवेंट (WWDC 2023) के दौरान पेश किया जा सकता है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Financial Times की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple CEO Tim Cook और Jeff Williams मिलकर एक टीम की कमान संभाल रहे हैं और उनका उद्देश्य जल्द ही AR/VR headset लॉन्च करना है। अन्य वीआर हैडसेट की तुलना में इसका डिजाइन काफी अलग होगा। यह हैडसेट हल्का, पतला और ज्यादा पावरफुल होगा। news और पढें: Apple MacBook Pro M6: पहली बार आ सकती है टच OLED स्क्रीन, Face ID से होगा लैस, जानें कब होगा लॉन्च

Reality Pro जल्द कर सकता है

ऐप्पल के अन्य प्रोडक्ट जैसे iPhone, Apple Watch and Airpods काफी लोकप्रिय हैं। इसी क्रम में कंपनी अपना मिक्स रिएलिटी का हैडसेट लॉन्च करना चाहती है। इसका नाम Reality Pro हो सकता है। हालांकि अभी कीमत का खुलासा किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स में अंदाजा लगाया जा रहा है। इसकी कीमत अमेरिकी डॉलर 3,000 (करीब 2,00,000 रुपये) हो सकती है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इस कीमत को कंफर्म नहीं किया है।

AR/VR headset की खूबियां

AR/VR headset (Augmented Reality)/ (Virtual Reality) की खूबियों की बात करें तो इसमें घर पर बैठकर किसी भी लोकेशन की सैर आदि का एक्सपीरियंस कर सकते हैं। यानी यूजर्स घर बैठे ही सब्मरीन या समुंदर की सैर कर सकते हैं। इसमें रोलर कोस्टर आदि का एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

Google समेत कई और कंपनियों के वीआर हैडसेट मौजूद हैं, जो अलग-अलग खूबियों के साथ आते हैं। यह बाजार में बिक्री के लिए भी उपलब्ध है, लेकिन अभी भी यह आम लोगों के लिए एक गैर जरूरी चीज नजर आती है।