
Apple इस साल एक एतिहासिक प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है, जिसकी जानकरी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है। यह प्रोडक्ट Apple AR/VR हैडसेट हो सकता है, या इसे मिक्स रिएलिटी हैंडसेट भी कह सकते हैं। इसका नाम Reality Pro हो सकता है और कंपनी ने इसके लिए अलग से ऑपरेटिंग सिस्टम भी तैयार किया है, जो rOS होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैडसेट को अपकमिंग डेवलपर इवेंट (WWDC 2023) के दौरान पेश किया जा सकता है।
Financial Times की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple CEO Tim Cook और Jeff Williams मिलकर एक टीम की कमान संभाल रहे हैं और उनका उद्देश्य जल्द ही AR/VR headset लॉन्च करना है। अन्य वीआर हैडसेट की तुलना में इसका डिजाइन काफी अलग होगा। यह हैडसेट हल्का, पतला और ज्यादा पावरफुल होगा।
ऐप्पल के अन्य प्रोडक्ट जैसे iPhone, Apple Watch and Airpods काफी लोकप्रिय हैं। इसी क्रम में कंपनी अपना मिक्स रिएलिटी का हैडसेट लॉन्च करना चाहती है। इसका नाम Reality Pro हो सकता है। हालांकि अभी कीमत का खुलासा किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स में अंदाजा लगाया जा रहा है। इसकी कीमत अमेरिकी डॉलर 3,000 (करीब 2,00,000 रुपये) हो सकती है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इस कीमत को कंफर्म नहीं किया है।
AR/VR headset (Augmented Reality)/ (Virtual Reality) की खूबियों की बात करें तो इसमें घर पर बैठकर किसी भी लोकेशन की सैर आदि का एक्सपीरियंस कर सकते हैं। यानी यूजर्स घर बैठे ही सब्मरीन या समुंदर की सैर कर सकते हैं। इसमें रोलर कोस्टर आदि का एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
Google समेत कई और कंपनियों के वीआर हैडसेट मौजूद हैं, जो अलग-अलग खूबियों के साथ आते हैं। यह बाजार में बिक्री के लिए भी उपलब्ध है, लेकिन अभी भी यह आम लोगों के लिए एक गैर जरूरी चीज नजर आती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language