comscore

Apple CEO Tim Cook पर चढ़ा IPL का जादू, DC vs KKR का मैच देखने पहुंचे स्टेडियम

Apple CEO Tim Cook पर भी भारत में IPL का क्रेज चढ़ गया है। टिम कुक बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अहूजा के साथ DD Vs KKR के बीच आयोजित मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 21, 2023, 11:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple CEO Tim Cook पर भारत में IPL का मैच देखने पहुंचे।
  • दिल्ली साकेट स्टोर ओपन करने के बाद टिम कुक को अरुण जेटली स्टेडियम में देखा गया।
  • टिम कुक के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी थी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple CEO Tim Cook पर भी IPL का क्रेज चढ़ गया है, वो कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में DC Vs KKR का मैच देखते नजर आए। एप्पल सीईओ टिम कुक से साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अहूजा और उनके पति भी नजर आए। इससे पहले टिम कुक सुबह दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत में एप्पल के दूसरे रिटेल स्टोर की ओपनिंग पर दिखे थे, जहां वो रिटेल स्टोर पर आए ग्राहकों से मिल रहे थे। news और पढें: Apple WWDC 2025: iOS 26 से उठा पर्दा, मिला नया Liquid Glass डिजाइन

एप्पल CEO टिम कुक भारत आने के बाद मुंबई में कई बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के साथ थ मुलाकात की थी। टिम कुक को माधुरी दीक्षित नेने के साथ मुंबइया अंंदाज में देखा गया है। भारत के पहले एप्पल रिटेल स्टोर की ओपनिंग के दौरान टिम कुक काफी उत्साहित नजर आए थे। news और पढें: WWDC 2025: आज से शुरू हो रहा Apple का मेगा इवेंट, जानें भारत में कब और कहां देख सकेंगे Live इवेंट

20 अप्रैल को दिल्ली में एप्पल स्टोर ओपन करने के साथ टिम कुक ने दिल्ली वालों का आभार जताया। इससे पहले वो पीएम मोदी से मिले थे। सोनम कपूर ने टिम कुक के साथ अपनी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की, जिसे टिम कुक ने रीट्वीट करते हुए लिखा- यादगार शाम के लिए धन्यवाद। news और पढें: Apple इस हफ्ते लॉन्च करेगा नया Macbook Air, Tim Cook ने किया कन्फर्म

दिल्ली और मुंबई में खुले एप्पल स्टोर

Apple ने भारत में अपने दो फिजिकल रिटल स्टोर ओपन किए हैं। एप्पल के लिए भारत अब खास बाजार बनता जा रहा है। कंपनी भारत में मैन्युफेक्चरिंग को कई गुना बढ़ाने वाला है। साथ ही, चीन के वैकल्पिक बाजार के तौर पर भारत को देखा जा रहा है। भारतीय यूजर्स के बीच में भी एप्पल के प्रोडक्ट्स का जबरदस्त क्रेज है। यूजर्स इसे एक स्टेटस सिंबल के तौर पर देख रहे हैं।

आने वाले कुछ सालों में एप्पल भारत के अन्य मैट्रो शहरों में भी एप्पल स्टोर ओपन कर सकता है। एप्पल के ये दोनों स्टोर लोकल थीम पर बेस्ड हैं और पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी को सपोर्ट करते हैं। दिल्ली के एप्पल स्टोर में यहां के एतिहासिक गेट्स को दर्शाया गया है। वही, मुंबई के BKC Store को मुंबई की काली-पीली टैक्सी वाले थीम पर सजाया गया है। इन दोनों एप्पल स्टोर के लिए कंपनी हर महीने करीब 40 लाख रुपये का किराया देगी।