Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 31, 2023, 12:58 PM (IST)
Amazon Alexa पर अब आपको ‘बिग बी’ यानी अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई नहीं देगी। दरअसल, कंपनी ने Alexa के लिए खास सेलेब्रिटी वॉइस फीचर को कुछ सालों पहले लॉन्च किया था, जिसे अब कंपनी बंद कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि अमेजन एलेक्सा ने अपना पॉपुलर सेलिब्रिटी वॉइस फीचर पूरी तरह से बंद कर दिया है। ऐसे में बिग-बी के फैन्स को उनकी आवाज एलेक्सा पर अब सुनाई नहीं देगी। बता दें, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कंपनी ने इस फीचर को ग्लोबली हटा दिया है। हालांकि, जिन यूजर्स ने इस फीचर को पिछले साल ही खरीदा है, वह वैलिडिटी खत्म होने तक इसका लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: Christmas Gift: इस क्रिसमस गिफ्ट करें Amazon Alexa वाले ये स्पीकर, देखें लिस्ट
The Verge की लेटेस्ट रिपोर्ट में Amazon प्रवक्ता का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि Amazon Alexa डिवाइस में आने वाला सेलिब्रिटी वॉइस फीचर अब हटा दिया गया है। अब यूजर्स एलेक्सा के सेलेब्रिटी वॉइस फीचर को खरीद नहीं पाएंगे। जैसे कि हमने बताया इस फीचर को ग्लोबली रिमूव किया गया है। इसका मतलब यह है कि भारत के अलावा दूसरे देशों में भी लोग अपने फेवरेट सेलेब्रिटी की वॉइस एलेक्सा पर नहीं सुन सकेंगे। और पढें: Alexa में जुड़े ChatGPT वाले खास AI फीचर्स, इंसानों जैसी होगी समझ
फिलहाल, कुछ ग्राहकों इस फीचर का इस्तेमाल लिमिटेड समय तक के लिए कर सकते हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे पूरे तरह से हटा दिया जाएगा। वहीं, कुछ यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल काफी समय से नहीं कर पा रहे थे।
जैसे की आप Alexa पर अमिताभ बच्चन की वॉइस खरीदने जाएंगे, तो पेज पर कंफर्म किया गया है कि ‘अब यह फीचर खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिन यूजर्स ने इसे पिछले साल खरीदा था, वह खरीद तारीख से लेकर 1 साल तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।’
आपको बता दें, Amazon ने Alexa के लिए सबसे पहले सेलेब्रिटी वॉइस फीचर साल 2019 में लॉन्च किया था। वहीं भारत में इसकी लॉन्चिंग साल 2020 में हुई थी। भारत में इस फीचर के तहत Amazon Alexa पर दी जाने वाली सबसे पहली सेलेब्रिटी वॉइस अमिताभ बच्चन यानी बिग-बी की थी। इस फीचर में आप अपने फेवरेट सेलेब्रिटी की आवाज वॉइस असिस्टेंट के तौर पर एक्टिवेट कर सकते हैं। अमिताभ बच्चन की वॉइस 149 रुपये प्रति वर्ष की कीमत में पेश की गई थी। इस फीचर के तहत आपके फेवरेट सेलेब्रिटी एलेक्सा पर जोक, लाइफ स्टोरी, रेगुलर स्टोरी आदि सुनाते थे। इस फीचर का इस्तेमाल आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कर सकते थे, जिसमें आपको कहना होता था ‘अमित जी कोई जोक सुनाएं’।