comscore

Amazon ने Kindle App में जोड़ा ‘Ask This Book’ AI फीचर, मिलेंगे ये फायदे

क्या आप किताब पढ़ते समय कहानी, किरदार या किसी लाइन को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं, Amazon ने Kindle App में नया AI फीचर ‘Ask This Book’ जोड़ा है, जिससे रीडर्स किताब से जुड़े सवाल सीधे पूछ सकते हैं, खास बात यह है कि जवाब मिलते हैं बिना किसी स्पॉइलर के। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 15, 2025, 04:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon ने अपने Kindle App के लिए एक नया AI आधारित फीचर ‘Ask This Book’ लॉन्च किया है, जिसका मकसद पढ़ने के अनुभव को और आसान और इंटरैक्टिव बनाना है। इस फीचर की मदद से रीडर किताब पढ़ते समय उससे जुड़े सवाल सीधे ऐप के अंदर ही पूछ सकते हैं। खास बात यह है कि यह फीचर स्पॉइलर-फ्री जवाब देता है, यानी कहानी का आगे का हिस्सा गलती से भी सामने नहीं आएगा। अभी यह सुविधा केवल अमेरिका में iOS यूजर्स के लिए शुरू की गई है और फिलहाल यह अंग्रेजी भाषा की किताबों पर ही काम करती है। Amazon ने कहा है कि आने वाले समय में यह फीचर Android और Kindle e-reader डिवाइसेज पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। news और पढें: Amazon Kindle Paperwhite भारत में 7 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

‘Ask This Book’ फीचर Kindle App में काम कैसे करता है?

‘Ask This Book’ फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। यूजर कहानी, किरदार, प्लॉट या किसी खास थीम से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी पैराग्राफ या लाइन का मतलब समझ नहीं आ रहा हो, तो उसे हाइलाइट करके सीधे AI से उसका एक्सप्लनेशन भी मांगा जा सकता है। यूजर्स अपने सवाल खुद टाइप कर सकते हैं या फिर AI द्वारा सुझाए गए सवालों में से कोई चुन सकते हैं। Amazon का कहना है कि यह टूल केवल उसी हिस्से तक जवाब देता है, जिसे यूजर पहले ही पढ़ चुका है, जिससे आगे की कहानी का राज सुरक्षित रहता है। news और पढें: Apple, Google ने Amazon को दी चेतावनी, कहा- Kindle ऐप पर नहीं होने चाहिए एडल्ट कंटेंट

यह नया AI टूल पढ़ने के एक्सपीरियंस को बेहतर कैसे बनाता है?

Amazon के अनुसार यह AI फीचर खासतौर पर उन रीडर्स के लिए बनाया गया है जो कहानी समझ न आने पर बीच में ही किताब पढ़ना छोड़ देते हैं या फिर लंबे समय बाद किसी किताब पर लौटते हैं और उन्हें याद नहीं रहता कि कहानी कहां तक पहुंची थी। यह टूल किरदारों के रिश्ते, उनकी सोच, कहानी के छोटे-छोटे डिटेल्स और मुख्य विचारों को समझाने में मदद करता है। इससे यूजर्स को बार-बार गूगल करने या दूसरी ऐप्स पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती और पढ़ने का फ्लो बना रहता है। Amazon का कहना है कि सभी जवाब तुरंत, संदर्भ के अनुसार और पूरी तरह स्पॉइलर-फ्री होते हैं।

यह फीचर फिलहाल कहां उपलब्ध है?

फिलहाल यह फीचर केवल अमेरिका में उपलब्ध है और भारत या बाकी देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई तारीख नहीं बताई गई है। साथ ही अभी यह सिर्फ इंग्लिश बुक्स को सपोर्ट करता है। हालांकि Amazon हाल के समय में पढ़ने से जुड़े प्लेटफॉर्म्स में लगातार AI फीचर्स जोड़ रहा है जैसे कि KDP लेखकों के लिए AI ट्रांसलेशन टूल। ‘Ask This Book’ के साथ Kindle अब सिर्फ एक ई-बुक रीडर नहीं, बल्कि एक स्मार्ट रीडिंग असिस्टेंट बनता जा रहा है।