25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Airtel Payments Bank ने फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस की लॉन्च, अब चेहरा दिखाकर कर पाएंगे पेमेंट

Airtel Payments Bank ने आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इस सेवा के आने से अब ग्राहक अपने चेहरे को स्कैन करके ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: May 02, 2023, 07:47 PM IST

airtel (2)

Story Highlights

  • Airtel Payments Bank ने फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस लॉन्च कर दी है।
  • इस सुविधा को फिलहाल नॉन-फाइनेंशियल सर्विस के लिए रोलआउट किया गया है।
  • फेस ऑथेंटिकेशन के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने NPCI के साथ साझेदारी की है।

Airtel Payments Bank ने आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस को रोलआउट कर दिया है। अब बैंक के ग्राहक इस सेवा का इस्तेमाल 5 लाख बैंक केंद्रों पर कर पाएंगे। इसके लिए पेमेंट्स बैंक ने NPCI यानी National Payments Corporation of India के साथ साझेदारी की है।

कैसे काम करेगी यह सेवा

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुताबिक, अब ग्राहक आधार नंबर के साथ अपने फेस को ऑथेंटिकेट करके ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। इसके लिए UIDAI के फेस ऑथेंटिकेशन आरडी एप्लिकेशन का उपयोग करना होगा। इससे पहले ग्राहक ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए आधार नंबर और फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करते थे।

सर्विस इस्तेमाल करने के लिए करना होगा यह काम

फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले एयरटेल पेमेंट्स बैंक के आउटलेट में जाकर बैंक रिप्रेजेंटेटिव को अपनी डिटेल देनी होगी। इसके बाद ग्राहकों को फेस ऑप्शन चुनना होगा। अब रिप्रेजेंटेटिव RD ऐप में फोटो क्लिक करके एमपिन एंटर करेगा। इस प्रोसेस के बाद ग्राहक सेवा का उपयोग कर पाएंगे।

नॉन-फाइनेंशियल सर्विस के लिए शुरू हुई सेवा

एयरटेल का कहना है कि पेमेंट्स बैंक इस सिक्योरिटी तकनीक को लाने वाले देश के पहले चार प्रमुख बैकों में से एक है। इस सर्विस को अकाउंट बैंलेंस और मिनी-स्टेटमेंट जैसी नॉन-फाइनेंशियल सेवाओं के लिए जारी कर दिया गया है। आने वाले दिनों में इस सुविधा को फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए भी शुरू किया जाएगा।

हाल ही में लॉन्च किए दो ब्रॉडबैंड प्लान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए थे। इनकी कीमत 199 रुपये और 399 रुपये है। यह जानकारी टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट से मिली है। अब ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें, तो 199 रुपये वाले एक्सट्रीम स्टैंडबाय प्लान में 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसमें फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान को कम से कम 5 महीने के लिए 1,674 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को 500 रुपये का वन-टाइम चार्ज देना होगा।

TRENDING NOW

इस प्लान में भी ऊपर वाले प्लान की तरह 10Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में मुफ्त में वाई-फाई राउटर मिल रहा है। इसके अलावा, प्लान के साथ Xstream box भी मिल रहा है। एयरटेल के इस ब्रॉडबैंड प्लान को 5 महीने के लिए खरीदना होगा, जिसकी कीमत 3000 रुपये है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language