
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 18, 2025, 04:31 PM (IST)
और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
Airtel अब अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी Apple Music का फ्री एक्सेस दे रही है। पहले यह सुविधा सिर्फ पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स को मिलती थी, लेकिन अब कंपनी इसे प्रीपेड यूजर्स तक भी पहुंचा रही है। Airtel Thanks App में कुछ ग्राहकों को 6 महीने तक मुफ्त Apple Music स्ट्रीमिंग का ऑफर दिख रहा है। 6 महीने पूरे होने के बाद सब्सक्रिप्शन अपने-आप ₹119 प्रति माह पर रिन्यू हो जाएगा। फिलहाल Airtel ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ग्राहक ऐप में लॉगिन करके अपनी eligibility चेक कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह ऑफर कुछ नॉन-अनलिमिटेड 5G प्लान पर भी दिखा है। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
Airtel की यह नई पेशकश उसकी डिजिटल सर्विसेज को जोड़ने की स्ट्रेटेजी का हिस्सा है। फरवरी 2025 में कंपनी ने अपने पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को Apple TV+ और Apple Music की सुविधा दी थी। अब कंपनी ने यह फायदा प्रीपेड ग्राहकों को भी देना शुरू कर दिया है। इसके लिए Airtel ने कुछ नए रिचार्ज पैक लॉन्च किए हैं, जिनमें Data, Calling और OTT सब्सक्रिप्शन सब कुछ एक साथ मिलेगा। इन पैक्स में यूजर्स को 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा, जिनमें Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV, Lionsgate Play, Hoichoi, SunNxt और Aha जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि ये सभी सर्विसेज 16 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध हैं। यानी अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग भी अपनी पसंद का कंटेंट आसानी से देख सकेंगे।
🚨 Airtel is offering free Apple Music subscription to prepaid users. pic.twitter.com/UZmz0vzQUQ
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) August 18, 2025
Airtel का ₹279 का प्रीपेड प्लान ग्राहकों को Netflix Basic, Zee5, Disney+ Hotstar और Airtel Xstream Play Premium जैसी सेवाएं देता है। कंपनी का कहना है कि इन सब्सक्रिप्शनों की कीमत लगभग ₹750 होती है, लेकिन यह सब पैक में शामिल है। वहीं ज्यादा डेटा चाहने वालों के लिए ₹598 वाला प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT Apps की सुविधा 28 दिनों के लिए मिलती है। इसके अलावा ₹1729 का हाई-एंड प्लान है, जिसमें 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग और वही OTT सुविधाएं शामिल हैं।
पिछले महीने एयरटेल ने अपने ग्राहकों को Perplexity AI Pro का मुफ्त एक्सेस भी दिया था। इस प्रीमियम प्लान की कीमत करीब ₹17,000 सालाना है और इसमें एडवांस्ड AI मॉडल्स, फाइल अपलोड और इमेज जेनरेशन की सुविधा मिलती है। इससे साफ है कि Airtel अब सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि प्रोडक्टिविटी सेवाओं पर भी ध्यान दे रही है। अगर Apple Music का यह ऑफर बड़े पैमाने पर लागू होता है तो यह उन प्रीपेड ग्राहकों को अपनी ओर खींच सकता है, जो अभी फ्री और ऐड वाले म्यूजिक ऐप्स इस्तेमाल करते हैं। 6 महीने का फ्री ट्रायल यूजर्स को Apple Music का असली एक्सपीरियंस देगा। इसके बाद कई लोग इसे पसंद करके पेड सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं।