Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 22, 2023, 07:39 PM (IST)
Image: Airtel
Airtel ने अपनी 5G सर्विस को लंबे इंतजार के बाद कोलकाता में लॉन्च किया है। अब देश के सभी मैट्रो सिटी में Airtel 5G Plus सेवा शुरू हो गई है। पिछले साल अक्टूबर में भारती एयरटेल ने अपनी 5G सर्विस को पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में शुरू की थी। हालांकि, कोलकाता के हावड़ा और सियालदह में एयरटेल की 5G सर्विस पहले ही शुरू हो चुकी थी। इसके अलावा एयरटेल भी Jio की तरह ही अपने यूजर्स को फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा फ्री में दे रहा है। आइए, जानते हैं एयरटेल 5G Plus के प्लान के बारे में.. और पढें: Airtel ने पूरी की DoT की शर्त, सभी 22 सर्किल में लॉन्च हुआ 5G
Airtel कोलकाता में 5G सेवा शुरू करने के साथ पश्चिम बंगाल के 26 शहरों तक पहुंच गया है। इन शहरों में हल्दिया, रानाघाट, कोंताई, कृष्णानगर, पुरूलिया, बोनगांव, बांकुरा, रानीगंज और कोलाघाट आदि शामिल हैं। एयरटेल अक्टूबर 2022 से अब तक देश के 200 से ज्यादा शहरों में अपनी 5G सेवा शुरू कर चुका है। टेलीकॉम कंपनी अगले साल मार्च तक देश के सभी जिलों में 5G सर्विस लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। एयरटेल फिलहाल यूजर्स को फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रहा है। और पढें: क्रिकेट के सीजन में मिस नहीं होगा कोई मैच, Airtel इन प्लान के साथ ऑफर कर रहा अनलिमिटेड 5G डेटा और Disney+ Hotstar
Jio ने एयरटेल के मुकाबले देश के ज्यादा शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है। जियो यूजर्स को देश के 400 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस मिलने लगी है। जियो भी अपने यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। और पढें: Airtel के 1000 रुपये से कम के इन प्रीपेड प्लान में फ्री मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा
एयरटेल यूजर्स अनिलिमिटेड 5G डेटा ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपने फोन में Airtel Thanks ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद यूजर का डिवाइस 5G इनेबल्ड होना चाहिए। प्रीपेड यूजर्स को 239 रुपये या इससे ज्यादा के अनलिमिडेट प्लान के साथ अपना नंबर रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद ऐप में जाकर Claim Unlimited 5G पर टैप करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
पोस्टपेड यूजर्स को हर प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का ऑफर दिया जा रहा है। पोस्टपेड यूजर्स भी Airtel Thanks ऐप में जाकर होम पेज पर मौजूद Claim Unlimited 5G बैनर पर टैप करके यह ऑफर ले सकते हैं।