18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Acer Chromebook Plus 14 और Chromebook Plus 15 2024 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Acer Chromebook Plus 14 और Chromebook Plus 15 2024 को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। दोनों लैपटॉप में Google Gemini AI दिया गया है। इसके साथ ही नए लैपटॉप्स में दमदार बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 14, 2024, 02:41 PM IST

Acer Chromebook Plus 14

Acer ने भारत में अपने दो शानदार लैपटॉप Acer Chromebook Plus 14 और Acer Chromebook Plus 15 2024 को भारत में लॉन्च किया है। दोनों लैपटॉप में Google Gemini एआई असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। दोनों में बड़ा डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर मिलता है। इनमें 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इनकी बैटरी फुल चार्ज में 10 घंटे से ज्यादा चलती है। बता दें कि एसर के लैपटॉप को भारतीय बाजार से पहले पिछले साल ग्लोबल बाजार में पेश किया गया था।

Acer Chromebook Plus 14 के फीचर्स

एसर के इस लैपटॉप को MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड मिला है। इस लैपटॉप की स्क्रीन का साइज 14 इंच है, जो हाई-ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें Intel Core i3-N305 और AMD Ryzen 7000 Series का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें AI से लैस Google-Adobe फीचर्स मिलते हैं।

कंपनी ने इस क्रोमबुक प्लस 14 में DTS Audio का सपोर्ट दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और 1080p वेबकैम मिलता है, जो नॉइस रिडक्शन से लैस है। इसमें 16GB रैम से लेकर वाई-फाई, ब्लूटूथ और एचडीएमआई पोर्ट तक मिलता है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फुल चार्ज में 12 घंटे चलने में सक्षम है। वहीं, यह बिजली की बचत भी करता है।

Acer Chromebook Plus 15 के स्पेसिफिकेशन

Acer Chromebook Plus 15 में 15.6 इंच का डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसको MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड का सर्टिफिकेट मिला है। पावर के लिए लैपटॉप में 13th Gen Intel प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इस लैपटॉप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 1080p वेबकैम दिया गया है। इसमें डीटीएस ऑडियो सपोर्ट करने वाले स्पीकर और दो बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसके अलावा, लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए बिल्ट-इन एचडीएमआई, यूएसबी 3.2 जेन 1, यूएसबी टाईप-ए और यूएसबी 3.2 जेन 1 टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 10 घंटे चलने में सक्षम है।

TRENDING NOW

कितनी है दोनों की कीमत

Acer Chromebook Plus 14 और 15 की कीमत 35,990 रुपये से शुरू होती है। इन लैपटॉप को फ्लिपकार्ट, क्रोमा, अमेजन और विजय सेल से खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language