Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 29, 2023, 03:18 PM (IST)
Acer ने अपना धांसू गेमिंग लैपटॉप Acer Aspire 5 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में बेहतर गेमिंग के लिए इंटेल का 13 जनरेशन का लेटेस्ट प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 2050 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, नए लैपटॉप में 50Wh की दमदार बैटरी मिलती है। यह लैपटॉप भारतीय बाजार में एचपी जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप को कड़ी टक्कर देगा। और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस
Aspire 5 गेमिंग लैपटॉप का डिजाइन शानदार है और इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 14 इंच का IPS WUXGA डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। कॉन्फ्रेंस कॉल के लिए लैपटॉप में डुअल डिजिटल माइक्रोफोन के साथ Acer PurifiedView टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। और पढें: Acer Nitro V 15 लैपटॉप 15.6 इंच स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए लैपटॉप में 13th Gen Intel Core आई5 चिप के साथ-साथ NVIDIA GeForce RTX 2050 GPU, 16GB LPDDR5 RAM और 1TB SSD स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप में Nvidia की Optimus टेक्नोलॉजी मिलती है, जो डिवाइस की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ को बेहतर बनाती है। और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट
एसर के नए गेमिंग लैपटॉप में Temporal Noise Reduction टेक्नोलॉजी और 1920 x 1080p रेजलूशन वाला FHD कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में Thunderbolt 4, USB Type-C, HDMI 2.1 पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, यह लैपटॉप 50Wh की बैटरी के साथ आता है, जिसे 65W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी ने Aspire 5 गेमिंग लैपटॉप की कीमत 70,990 रुपये रखी है। इस लैपटॉप को ऑफिशियल स्टोर, वेबसाइट, क्रोमा, विजय सेल और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसर ने पिछले महीने Acer Aspire 3 लैपटॉप को भारतीय बाजार में उतारा था। इस लैपटॉप की कीमत 39,999 रुपये तय की गई है। 15 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप में PurifiedVoice टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें intel Core i3-N305 प्रोसेसर, एसएसटीडी स्टोरेज और 8GB DDR5 RAM मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में दमदार बैटरी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 11 घंटे तक चलती है।
इस लैपटॉप में Microsoft Cortana और वॉइस सपोर्ट मिलता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ से लेकर USB Type A पोर्ट तक दिया गया है। इससे पहले मार्च में Acer Swift Go 14 लैपटॉप को पेश किया गया था। इस लैपटॉप की कीमत 62,990 रुपये रखी गई थी।