comscore

Redmi 12 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, तीन कैमरे के साथ इस दिन मार्केट में लेगा एंट्री

Xiaomi ने Redmi 12 की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह डिवाइस क्रिस्टल ग्लास बैक-पैनल और तीन कैमरे के साथ बाजार में दस्तक देगा। इसके फीचर और संभावित कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 10, 2023, 02:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi 12 की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • इस मोबाइल फोन में तीन कैमरे मिलेंगे।
  • रेडमी 12 स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार से कम होने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi ने लंबे समय से चर्चा में बने Redmi 12 स्मार्टफोन की आखिरकार भारत में लॉन्चिंग कंफर्म करने के साथ लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इसके साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पेज भी लाइव किया गया है, जिससे को देखने से पता चला है कि फोन तीन कैमरे से लैस होगा। इस डिवाइस में क्रिस्टल ग्लास बैक-पैनल मिलेगा। हालांकि, इस पेज से फोन के अन्य फीचर्स या कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Amazon Deal on Smartphones under 12000: खरीदना है नया 5G स्मार्टफोन, 12 हजार से कम में मिल रहे ये ऑप्शन

Redmi 12 India Launch Date

रेडमी 12 डिवाइस 1 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस की बिक्री ऑफिशियल वेबसाइट से की जाएगी। उम्मीद है कि डिवाइस को सेल के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर भी उपलब्ध किया जाएगा। news और पढें: Raksha Bandhan Sale: इस रक्षाबंधन बहन को गिफ्ट करें नया स्मार्टफोन, Amazon लाया स्पेशल ऑफर

Redmi 12 Specifications

  1. 6.79 इंच की स्क्रीन
  2. MediaTek Helio G88 प्रोसेसर
  3. 50MP कैमरा
  4. 8MP सेल्फी कैमरा
  5. 5000mAh बैटरी
  6. 18W फास्ट चार्जिंग

Redmi 12 को सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। कयास लगाएं जा रहे हैं कि थाईलैंड वाले वेरिएंट को ही भारत में उतारा जा सकता है। अगर यह बात सही साबित होती है, तो यूजर्स को रेडमी 12 में 6.79 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 1080 X 2400 पिक्सल है। इसमें पावर के लिए 12nm का MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटो क्लिक करने के लिए रेडमी 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें मेन लेंस 50MP का है, जबकि सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मौजूद है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

शाओमी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

कितनी होगी कीमत

रेडमी 12 की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन लीक्स की मानें, तो फोन की शुरुआती कीमत 15,000 रुपये से कम होगी और इसे कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

पिछले महीने लॉन्च किया यह मोबाइल

स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने पिछले महीने Redmi Note 12R को लॉन्च किया था। इस डिवाइस में 6.79 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2460 पिक्सल है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का रियर कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।

रेडमी नोट 12आर स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।