comscore

Xiaomi Mix Fold 3 की लॉन्च डेट अनाउंस, LEICA ब्रांडिंग वाले कैमरा सेटअप के साथ लेगा एंट्री

Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। यह डिवाइस अगले सप्ताह बाजार में दस्तक देने वाला है। इस मोबाइल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा, फोन में पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी दी जा सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 09, 2023, 04:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi Mix Fold 3 की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • यह फोल्डेबल स्मार्टफोन अगले हफ्ते बाजार में दस्तक देने वाला है।
  • यूजर्स को इस मोबाइल में चार कैमरे मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने तमाम टीजर जारी करने के बाद आखिरकार अपने दूसरे फोल्डेबल फोन Mix Fold 3 की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। साथ ही, इस फोन से जुड़ी फोटो भी शेयर की है, जिसमें इसके डिजाइन को देखा जा सकता है। इसके अलावा, इमेज से नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के कैमरे की जानकारी भी मिली है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में इस हैंडसेट का मुकाबला सैमसंग और ओप्पो के फोल्डेबल फोन से होगा।

कब लॉन्च होगा Mix Fold 3 ?

कंपनी के मुताबिक, MIX Fold 3 स्मार्टफोन को 14 अगस्त के दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीम को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

ऐसे होंगे फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशन

शाओमी ने लॉन्च डेट का ऐलान करने के साथ टीजर इमेज भी जारी की है, जिसको देखने से पता चला है कि फोन में LEICA ब्रांडिंग वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं, कंपनी के सीईओ Lei Jun का कहना है कि यह डिवाइस पुराने वर्जन की तुलना में हल्का होगा।

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन में 4,8000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही, हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

Redmi K60 Ultra से भी उठेगा पर्दा

मिक्स फोल्ड 3 के साथ रेडमी के60 अल्ट्रा स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाया जा सकता है। हालियां लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो यह मोबाइल फोन 12GB रैम से लैस होगा। इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली 5,000mAh या 5,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Xiaomi Mix Fold 2 की डिटेल

शाओमी मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में मिलने वाले फीचर पर नजर डालें, तो इसमें 6.56 इंच की फ्रंट एमोलेड स्क्रीन मिलती है, जो ओपन होने पर 8.02 इंच की हो जाती है। इन दोनों स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 100 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके आउटर डिस्प्ले में Gorilla Glass Victus लगा है।

जबरदस्त साउंड के लिए स्मार्टफोन में Harman/Kardon के डुअल स्टेरियो स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Atmos से लैस हैं। इसके अलावा, फोल्डेबल डिवाइस में क्वालकॉम की Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट मिलती है। साथ ही, इसमें 12GB तक रैम का सपोर्ट दिया गया है।

यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP के मेन, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है, जबकि सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मिलता है। इस मोबाइल में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी मिलती है।