
Xiaomi ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi MIX Flip 2 की लॉन्चिंग कंफर्म की थी। अब कंपनी ने इस डिवाइस का डिजाइन रिवील कर दिया है। इसके साथ फ्लिप स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स साझा किए हें। यही नहीं फोन के कलर वेरिएंट से भी पर्दा उठा दिया गया है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं पूरी डिटेल…
कंपनी की ओर से जारी की गई इमेज को देखें, तो Xiaomi MIX Flip 2 फोन का डिजाइन Mix Flip से मिलता-जुलता है। इस फोन में वर्टिकली कैमरा को सेट किया गया है। इसके बेजल पतले हैं। यह ग्रीन, गोल्ड और पर्पल कलर में अवेलेबल है।
फोटो को देखने से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन पुराने वर्जन से ज्यादा कॉम्पेक्ट है। इसका वजन 190 ग्राम के आसपास हो सकता है। इसको मिलिट्री ग्रेड के साथ IPX8 की रेटिंग मिल सकती है। इसका मतलब है कि डिवाइस वॉटर-प्रूफ है और यह गिरने पर खराब नहीं होगा।
कंपनी के मुताबिक, शाओमी मिक्स फ्लिप 2 स्मार्टफोन में बेहतर व्यूइंग अनुभव देने के लिए थ्री-साइडेड Equal डेप्थ माइक्रो कर्व्ड स्क्रीन दी जाएगी। इसका फ्रेम फ्रॉस्ट मेटल का होगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में क्वालकॉम काSnapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा।
इस फ्लिप डिवाइस में 4.01 इंच का मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में प्राइमरी सेंसर के तौर पर Leica का f/1.7 अपर्चर वाला Summilux लेंस और f/2.2 अपर्चर व 14mm फोकल लेंथ वाला सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। इसकी थिकनेस 7.57mm है। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
अब तक सामने आई लीक्स में कहा जा रहा है कि शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.85 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 1.5के होगा। इसमें लंबी बैटरी लाइफ वाली 5,100mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
कंपनी के अनुसार, Xiaomi MIX Flip 2 को 26 जून 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है। इसका मुकाबला ग्लोबल बाजार में Samsung के फोन्स से होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language