23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 16 बड़े डिस्प्ले के साथ बाजार में देगा दस्तक, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Xiaomi 16 फोन इस साल ग्लोबल बाजार में आने वाला है। इस बीच नई लीक सामने आई है, जिससे फोन में मिलने वाले डिस्प्ले का पता चला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 29, 2025, 03:29 PM IST

Xiaomi 15 (12)

Xiaomi 15 को पिछले साल ग्लोबल बाजार में उतारा गया था। अब इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन यानी Xiaomi 16 को इस साल पेश करने की योजना बनाई जा रही है। इस डिवाइस की कुछ रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। इनसे संभावित लॉन्चिंग और प्राइसिंग से जुड़ी डिटेल मिली है। अब टिप्स्टर ने अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी साझा की है।

मिलेगा शानदार डिस्प्ले

टिप्स्टर Smart Pikachu का कहना है कि अपकमिंग Xiaomi 16 फोन को बहुत आकर्षक फ्लैट डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा जाएगा। यह OLED स्क्रीन होगी, जिसका साइज 6.3 इंच होगा। इसके बेजल भी नैरो होंगे। यह फोन HyperOS पर काम करेगा, जो एंड्रॉइड 15 पर आधारित होगा।

फोटोग्राफी के लिए शाओमी 16 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका बंप पतला होगा। साथ ही, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।

लॉन्चिंग और संभावित कीमत

शाओमी ने अभी तक शाओमी 16 की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को इस साल अक्टूबर या नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में होगी।

Xiaomi 15 की डिटेल

कंपनी ने शाओमी 15 की कीमत 64,999 रुपये है। इस प्राइस में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.36 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल के तीन लेंस दिए गए हैं, जबकि सेल्फी क्लिक करने के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

इस 5जी स्मार्टफोन में 90W हाइपर चार्ज सपोर्ट करने वाली 5240mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस मोबाइल फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language