Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 30, 2025, 02:52 PM (IST)
Xiaomi 16 कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जो पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। हाल ही में डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन और एक्सपेक्टेड कीमत सामने आई है। अब अपकमिंग फोन के फीचर्स रिवील हुए हैं, जिन्हें पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) ने साझा किया है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि अपकमिंग फोन Xiaomi 16 में 6.3 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके बेजल पतले होंगे। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। पावर के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, यह फोन Android 16 बेस्ड HyperOS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। और पढें: Redmi Note 15 Pro 5G धाकड़ फीचर्स के साथ जल्द भारत में देगा दस्तक, यहां हुआ लिस्ट
फोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का 1.3 इंच का मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। हालांकि, अभी तक फोन के फ्रंट में मिलने वाले कैमरे की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और बड़ी बैटरी के साथ आ रहा Xiaomi का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स
शाओमी 16 स्मार्टफोन 6500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। इसको 120 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में फिजिकल सिम स्लॉट, ई-सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
शाओमी की ओर से Xiaomi 16 की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी भारतीय बाजार में 70 से 75 हजार रुपये के बीच में रखी जाने की संभावना है।
बता दें कि शाओमी 15 को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। यह डिवाइस इंडियन मार्केट में 64,998 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। फीचर्स पर नजर डालें, तो यह Leica द्वारा तैयार किए गए 50MP कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलती है।
इस मोबाइल फोन में 6.36 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 1.5K है। इसमें 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5240mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसको IP68 की रेटिंग मिली है।