
Xiaomi 16 कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिपफोन होने वाला है। इस फोन से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन लीक होने लगी है। लेटेस्ट लीक में टिप्सटर ने फोन के डिस्प्ले और बैटरी से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। लीक की मानें, तो शाओमी क यह फोन 7000mAh दमदार बैटरी के साथ दस्तक देने जा रहा है। इतना ही नहीं यह Qualcomm के नेक्स्ट जनरेशन Snapdragon 8 Elite 2 चिप के साथ आने वाला पहला फोन भी बन सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर Xiaomi 16 के फीचर्स से जुड़ी जानकारी दी है। टिप्सटर की मानें, तो यह फोन 6.3x इंच डिस्प्ले से लैस हो सकता है। यह डिस्प्ले 6.31 इंच से 6.9 इंच तक के बीच हो सकता है। एक अन्य टिप्सटर ने जानकारी दी थी कि शाओमी 16 फोन 6.32 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाला है।
सिर्फ डिस्प्ले ही नहीं बल्कि टिप्सटर ने फोन की बैटरी से जुड़ी जानकारी भी दी है। लीक की मानें, तो शाओमी 16 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ आने वाला है। यह कंपनी के मौजूद फ्लैगशिप फोन में मिलने वाली 5240mAh बैटरी से बड़ी बैटरी वाला फोन होगा।
यदि यह खबर सच साबित होती है कि यह देखना दिलचस्प होगा कि शाओमी 16 अपने पुराने मॉडल की तुलना में हल्का व पतला होगा या फिर भारी। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। लेटेस्ट प्रीमियम फोन Snapdragon 8 Elite चिप से लैस है।
लीक के मुताबिक, कंपनी शाओमी 16 फोन को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन सितंबर महीने में दस्तक दे सकता है।
Xiaomi 15 के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.36 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5,240mAh की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language