comscore

Xiaomi 14 Ultra में मिलेगा बड़ी बैटरी, जानें कब होगा लॉन्च

Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को अपग्रेड कैमरा सेटअप और बैटरी पैक के साथ लाया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 22, 2023, 09:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 14 Ultra में Xiaomi 13 Ultra से बड़ी बैटरी मिलती है।
  • स्मार्टफोन को बेहतर कैमरा सेटअप के साथ लाया जा सकता है।
  • फोन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 14 सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाली पहली सीरीज होगी। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro लॉन्च किए जाएंगे। लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी सीरीज के प्रीमियम वर्जन Xiaomi 14 Ultra पर भी काम कर रही है। अब इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और बैटरी डिटेल लीक हुई है। लीक रिपोर्ट की मानें तो फोन में फोन को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale: 30 हजार से कम में खरीदें गेमिंग फोन, मक्खन जैसा मिलेगा डिस्प्ले

Xiaomi 14 Ultra Launch

टिप्स्टप Fixed Focus Digital ने चीन में लॉन्च होने वाले कई फोन्स की टेंटेटिव लॉन्च डेट बताई है। इसमें Xiaomi Mi 14 Ultra भी शामिल है। Weibo पर किए गए टिप्स्टर के पोस्ट अनुसार, शाओमी के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, Huawei P70 और X100 Ultra को भी मार्च-अप्रैल, 2024 में पेश किए जाने की उम्मीद है। news और पढें: 67W फास्ट चार्जिंग, 50MP + 32MP कैमरा वाले Xiaomi फोन पर स्मार्ट डील, 1503 रुपये महीना देकर बनाएं अपना

उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि दिसंबर, 2023 के बाद स्मार्टफोन लॉन्च की स्पीड धीमा होने की उम्मीद है। इंडस्ट्री में कुछ दिनों के लिए कोई घोषणाएं नहीं होगी।

फोन में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी अधिक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, चीन के पब्लिकेशन CNMO ने फोन में मिलने वाले बैटरी पैक की जानकारी दी है। पब्लिकेशन के अनुसार, शाओमी के इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है। अगर ऐसा हुआ तो इसमें Xiaomi 13 Ultra से बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। हालांकि, इससे फोन का वजन भी बढ़ सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी अपने फ्लैगशिप में बड़ी बैटरी देना चाहता है, ताकि कैमरा सेशन को बढ़ाया जा सके। बैटरी के अलावा, कंपनी Xiaomi 13 Ultra से क्वाड-कैमरा सेटअप को अपग्रेड करने पर भी काम कर रहा है। उम्मीद है कि Xiaomi 14 Ultra में Xiaomi 14 Pro के विशेष टाइटेनियम वर्जन के समान एक टाइटेनियम बॉडी मिल सकती है। फ्लैगशिप फोन हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भी आ सकता है। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro चीन में हाइपरओएस के साथ आते हैं, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसे ग्लोबल मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।