
Xiaomi 14 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी ने शाओमी 14 सीरीज को पिछले साल चीनी मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं, हाल ही में इसकी ग्लोबल लॉन्च डेट कंफर्म की गई है। इसके बाद अब कंपनी ने फाइनली शाओमी 14 की इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। बता दें, चीनी मार्केट में इस सीरीज के तहत दो फोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को लॉन्च किया गया था। हालांकि, भारत में शाओमी 14 की ही लॉन्च डेट रिवील की गई है। फिलहाल साफ नहीं है कि कंपनी सीरीज में शामिल शाओमी 14 प्रो मॉडल को भारत में कब लॉन्च करेगी।
कंपनी ने Xiaomi India के ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Xiaomi 14 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 7 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने कुछ समय पहले इस सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट कंफर्म की थी। यह सीरीज ग्लोबल मार्केट में 22 फरवरी को लॉन्च की जाएगी। ग्लोबल लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद इसे भारतीय मार्केट में लेकर आया जाएगा।
Lighting up a path for the coming legend.🌟 #Xiaomi14 is ready to capture all the illuminating moments.
Stay tuned! #XiaomixLeica pic.twitter.com/BRYufAC8D6
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 19, 2024
Xiaomi 14 फोन चीन में दस्तक दे चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय वेरिएंट के फीचर्स भी चीनी मॉडल के समान हो सकते हैं। चीनी मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.36 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1.5K पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR5 RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया दया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,610mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language