comscore

Vivo Y58 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

Vivo Y58 5G ने भारतीय बाजार में एंट्री मारी है। इस स्मार्टफोन को मिड सेगमेंट में रखा गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 20, 2024, 12:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y58 5G भारत में लॉन्च हो गया है
  • इस स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं
  • इस हैंडसेट की कीमत मिड रेंज में रखी गई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y58 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह Y-सीरीज में आने वाला नया मोबाइल फोन है। इस स्मार्टफोन के ऐज कर्व्ड हैं। इसमें रिंग डिजाइन वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। टॉप फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दी गई है। इस हैंडसेट में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं वीवो के नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल। news और पढें: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Vivo Y58 5G पर Discount, सस्ते में खरीदने का मौका

Vivo Y58 5G के स्पेसिफिकेशन

Android 14
Snapdragon 4 Gen 2
8GB RAM
128GB Storage
LCD डिस्प्ले
50MP कैमरा
6,000mAh बैटरी news और पढें: 8GB RAM, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Vivo Y58 5G को सस्ते में लाएं घर, Amazon दे रहा Discount

Vivo Y58 5G Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में पावर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें वर्चुअल रैम की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी दिया गया है।

डिस्प्ले और कैमरा

Vivo Y58 5जी में 6.72 इंच का LCD एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,024 निट्स है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का लेंस और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और अन्य स्पेक्स

वीवो वाय 58 5जी में 6,000mAh की जंबो बैटरी मौजूद है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका वजन 199 ग्राम है।

कितनी है Vivo Y58 5G की कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने वाय 58 5G को केवल 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसकी कीमत 19,499 रुपये रखी गई है। इस हैंडसेट को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro 5G की डिटेल

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है। इस डिवाइस को भारतीय बाजार में जून की शुरुआत में पेश किया गया था। इस मोबाइल की कीमत अल्ट्रा प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 8.03 इंच का मेन AMOLED LTPO डिस्प्ले है। इसकी कवर स्क्रीन 6.53 इंच की है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2480×2200 पिक्सल है। इसको HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिला है।