comscore

Vivo Y400 Pro की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, स्टाइलिश लुक से उठा पर्दा

Vivo Y400 Pro फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देगा, जो कि पिछले साल आए Vivo Y300 सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगा।

Published By: Manisha | Published: Jun 15, 2025, 09:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y400 Pro फोन Vivo Y400 सीरीज के तहत आने वाला है। वहीं, कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। फिलहाल, साफ नहीं है कि कंपनी इस फोन के अलावा अन्य कौन-से फोन इस सीरीज में पेश करने वाली है। प्रो मॉडल की बात करें, तो लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने फोन के ऑफिशियल लुक से भी पर्दा उठा दिया है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y300 सीरीज का ही अपग्रेड वर्जन होने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स

कंपनी ने Vivo Y400 Pro फोन की इंडिया लॉन्च कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 20 जून को लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने फोन को ऑफिशियल लुक से भी पर्दा उठा दिया है। टीजर पोस्टर की बात करें, तो वीवो का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देगा। ये दो सेंसर वर्गाकार रिंग में स्थित हैं। यह इस सेगमेंट का सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले फोन होने वाला है। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer

Vivo Y400 Pro leak Specs

लीक फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y400 Pro फोन 6.77 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इस डिस्प्ले में 4500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में 8GB RAM व 8GB वर्चुअल RAM मिलेगी। वहीं, स्टोरेज में 128GB व 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप आएगा। इस सेटअप में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 2MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।