Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 19, 2023, 02:54 PM (IST)
Vivo ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y36 की लॉन्चिंग की अनाउंसमेंट कर दी है। इस डिवाइस को 4G और 5G मॉडल में पेश किया जाएगा। पिछली दिनों आई लीक्स की मानें, तो हैंडसेट में LCD डिस्प्ले और क्वालकॉम का दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल में फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ जंबो बैटरी और 50MP कैमरा मिलने की उम्मीद है। और पढें: वीवो ने लॉन्च किया सस्ता 5G फोन Y36i, जबरदस्त हैं फीचर्स
स्मार्टफोन ब्रांड वीवो के मुताबिक, वीवो वाय 36 को 25 मई के दिन इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, जहां से इसकी पहली झलक देखने को मिली है। साथ ही, फोन की रैम और बैटरी का भी पता चला है। और पढें: Vivo Y36 भारत में लॉन्च, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा 50MP कैमरा
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Vivo Y36 स्मार्टफोन में डायनेमिक ग्लास लगा है। स्मूथ वर्किंग के लिए डिवाइस में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके साथ वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 44W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। वहीं, यह फोन Crystal Green और Mystic Black कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Vivo Y36 में 6.8 इंच का LCD डिस्प्ले और Helio G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में Snapdragon 680 चिपसेट के साथ 50MP कैमरा मिलने की संभावना है। इसके अलावा, मोबाइल में 5,000mAh की बैटरी और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।
वीवो ने अभी तक Y36 की कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 18,000 से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसके 4G वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारने की उम्मीद है।
वीवो ने इस साल की शुरुआत में Vivo Y100 स्मार्टफोन को पेश किया था। इस डिवाइस को ऑफिशियल वेबसाइट से 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन Android 13 बेस्ड FunTouchOS 13 ओएस पर काम करता है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए फोन में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
शानदार फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का मेन लेंस और 2MP के दो सेंसर हैं। जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। वहीं, डिवाइस में पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 900 चिपसेट, Mali G68 GPU के साथ-साथ 8GB RAM, 256GB स्टोरेज और 44W फ्लैश चार्ज से लैस 4500mAh की बैटरी दी गई है।