Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 24, 2024, 11:31 AM (IST)
Vivo Y29 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल 5G फोन है, जिसे Vivo Y28 5G के सक्सेसर के तौर पर उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में 5500mAh की जंबो बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है। इसमें मीडियाटेक की चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में Dynamic Light LED फ्लैश दिया गया है। इसके बाजार में आने से Xiaomi, OPPO, Realme और OnePlus जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स को टक्कर मिलेगी। और पढें: 128GB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी वाला Vivo फोन मात्र 679 रुपये महीने पर होगा आपका, मिल रही छप्परफाड़ Deal
वीवो वाय 29 5जी Android 14 बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। जबरदस्त फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में Dynamic Light LED flash लाइट के साथ 50MP कैमरा और 0.08MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। और पढें: Android 14, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरे वाला Vivo Y29 751 रुपये महीने में होगा आपका, अभी पकड़ें Amazon Deal
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए वीवो के नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.68 इंच का LCD पंच-होल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
कंपनी ने वीवो वाय 29 5जी फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.4, 3.5एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन की डायमेंशन 165.75 x 76.1 x 8.1 और वजन 198 ग्राम है।
इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट को IP64 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह मोबाइल डस्ट और वॉटर प्रूफ है।
Vivo Y29 स्मार्टफोन 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये, 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 19,999 रुपये है। इसे Diamond Black, Glacier Blue और Titanium Gold कलर में खरीदा जा सकता है।