comscore

Vivo Y28 5G: 5000mAh बैटरी के साथ आया नया स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y28 5G स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 14 हजार से कम है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 08, 2024, 11:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y28 5G भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इस डिवाइस में 50MP का कैमरा दिया गया है।
  • इसकी शुरुआती कीमत 14 हजार से कम है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y28 5G भारत में चुपके से लॉन्च हो गया है। यह Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन है, जिसे Vivo Y27 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नए मोबाइल फोन में MediaTek 6020 प्रोसेसर और Mali G57 GPU दिया गया है। इसमें दमदार कैमरा के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है। आइये, जानते हैं वीवो वाय 28 5जी के फीचर्स और कीमत के बारे में नीचे विस्तार से… news और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Vivo Y28 5G पर धमाल Offer, मात्र 577 रुपये में घर लाने का मौका

Vivo Y28 5G Specifications

1. LCD डिस्प्ले
2. MediaTek Dimensity 6020
3. 8GB रैम
4. 128GB स्टोरेज
5. 50MP कैमरा
6. 8MP सेल्फी कैमरा
7. 5000mAh बैटरी
8. 15W फास्ट चार्जिंग
9. Android 13 news और पढें: 50MP कैमरा, 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Vivo फोन पर ऑफर की बरसात, कम में बनाएं अपना

वीवो वाय 28 5जी में 6.56 इंच का आईपीएस एचडी प्लस पंच-होल LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1612 × 720 पिक्सल, पिक्सल डेंसिटी 269ppi, रिफ्रेश रेट 90Hz और एनटीएससी कलर गेमट 83 प्रतिशत है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर, Mali G57 GPU, एक्सटेंडेड रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करता है।

कैमरा डिटेल

वीवो ने इस स्मार्टफोन में LED लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP का मेन सेंसर (अपर्चर f/1.8) और दूसरा 2MP का सेकेंडरी लेंस (अपर्चर f/2.4) मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी, सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी

नया स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसको 15W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सुरक्षा के लिहाज से फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनेस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसको IP54 की रेटिंग भी मिली है।

Vivo Y28 5G Price

Vivo Y28 5G को भारतीय बाजार में 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इनकी कीमतें क्रमश: 13,999 रुपये, 15,499 रुपये और 16,999 रुपये है। यह फोन Glitter Aqua और Crystal Purple कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस डिवाइस को Amazon, Reliance Digital, Croma, JioMart और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।