comscore

Vivo Y200 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: फीचर्स के मामले में कौन-सा फोन है बेस्ट, जानिए यहां

Vivo Y200 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: हमने यहां वाय 200 प्रो और ऐज 50 फ्यूजन की तुलना की है, जिससे आप आसानी से जान पाएंगे कौन-सा डिवाइस बेहतर है। किसे खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 29, 2024, 03:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y200 Pro को कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया है
  • Motorola Edge 50 Fusion को भी बाजार में आए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं
  • नीचे दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की तुलना की गई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y200 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: Vivo Y200 Pro और Motorola Edge 50 Fusion दोनों ही नए स्मार्टफोन हैं। इन दोनों हैंडसेट को लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। अगर आप नया डिवाइस लेने की सोच रहे हैं, तो हम यहां आपके लिए वाय 200 प्रो और ऐज 50 फ्यूजन का कंपेरिजन लेकर आए हैं। इससे आप जान सकेंगे कि 25 हजार से कम में किस कंपनी का स्मार्टफोन बढ़िया है। किस डिवाइस में ज्यादा फीचर्स मिल रहे हैं। news और पढें: 50MP कैमरा, 12GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Motorola Edge 50 Fusion 5G पर Discount, सस्ते में लाएं घर

Vivo Y200 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: डिस्प्ले

वीवो वाय 200 प्रो में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। वहीं, ऐज 50 फ्यूजन में 144Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2400 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है। news और पढें: 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और 12GB RAM वाले Motorola Edge 60 Fusion का First Look यहां देखें, जानें Top Features

Vivo Y200 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: प्रोसेसर

Vivo Y200 Pro में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Edge 50 Fusion में Snapdragon 7s Gen 2 चिप मिलती है।

Vivo Y200 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: कैमरा

वीवो ने वाय 200 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP और 2MP का लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। Motorola Edge 50 Fusion में 32MP सेल्फी कैमरे के साथ 50MP का प्राइमरी और 13MP का सेंसर मिलता है।

Vivo Y200 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: बैटरी

वीवो वाय 200 प्रो और मोटोरोला ऐज 50 फ्यूजन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इनमें क्रमश: 44W और 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Vivo Y200 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: कीमत

वीवो वाय 200 प्रो की कीमत 24,999 रुपये है। इस प्राइस में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, मोटोरोला ऐज 50 फ्यूजन के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y200 Pro vs Motorola Edge 50 Fusion: हमारा फैसला

Motorola Edge 50 Fusion वीवो वाय 200 प्रो की तुलना में बेहतर है, क्योंकि इसमें वाय 200 प्रो के मुकाबले ज्यादा स्टोरेज, रैम और डिस्प्ले है। फ्रंट कैमरे और फास्ट चार्जिंग के मामले में भी ऐज 50 फ्यूजन वाय 200 प्रो से आगे है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मोटोरोला ऐज 50 फ्यूजन को खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा।