Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 22, 2024, 03:04 PM (IST)
Vivo Y100 5G को पिछले साल चीन में पेश किया गया था। अब इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इससे जुड़ी कई इमेज लीक हो चुकी हैं, जिनमें इसके डिजाइन को देखा जा सकता है। इनसे फोन के कलर ऑप्शन का भी पता चला है। अब एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे अपकमिंग स्मार्टफोन के प्रोसेसर का खुलासा हुआ है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं… और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y100 5G पर गजब Offer, मात्र 707 रुपये में लाएं घर
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में स्मूथ वर्किंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह डिवाइस ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इससे Xiaomi, Oppo और Realme जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: 5000mAh तक बैटरी और 8GB तक RAM वाले Vivo Y Series के स्मार्टफोन्स को सस्ते में लाएं घर, Flipkart पर मिल रहा Discount
वीवो वाय 100 में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसकी स्क्रीन 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। इसमें 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जो 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP सेंसर से लैस होगा।
वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही, फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम, 5जी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा। इसका वजन 185 ग्राम होगा।
लीक्स की मानें, तो वीवो वाय 100 5जी को फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 16 हजार से 22 हजार रुपये के बीच होने की संभावना है। इसकी असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद मिलेगी।
बता दें कि वीवो ने हाल ही में Vivo G2 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। फोटो क्लिक करने के लिए 13MP का कैमरा कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 6020 चिपसेट से लैस है।
इस डिवाइस में 8GB तक RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 14,174 रुपये) है। फिलहाल, इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।