
Vivo X200 Series को इस साल अक्टूबर में चीन में पेश किया गया था। अब इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस लाइनअप में Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल हैं। दोनों फोन्स में MediaTek Dimensity 9400 चिप दी गई है। इसके प्रो मॉडल यानी वीवो एक्स 200 प्रो में 200MP का कैमरा दिया गया है, जबकि बेस वेरिएंट में 50MP का लेंस मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट्स 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इनके बाजार में आने से OPPO और Samsung को जोरदार चुनौती मिलेगी।
Vivo X200 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसके प्रो वेरिएंट में Zeiss द्वारा बनाया गया 200MP का APO टेलीफोटो लेंस, 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। इन दोनों में सेल्फी क्लिक करने के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
वीवो एक्स 200 में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800*1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, Vivo X200 Pro में 6.78 इंच का 1.5के रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz है। इस स्क्रीन से यूजर्स को स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा।
अब चिपसेट की बात करें, तो Vivo X200 और Vivo X200 Pro में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों में 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ये दोनों Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने एक्स 200 में 5800mAh की बैटरी दी है, जबकि X200 Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। दोनों की बैटरी को 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। दोनों में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Vivo X200 स्मार्टफोन को 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल में उतारा गया है। इनकी कीमत 65,999 रुपये और 71,999 रुपये तय की गई है। इसके टॉप वेरिएंट यानी Vivo X200 Pro को 94,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इन दोनों हैंडसेट की सेल Amazon India पर 19 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language