25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo X200 FE जुलाई में होगा लॉन्च! खास फीचर्स पहले ही लीक

Vivo X200 FE स्मार्टफोन को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन जुलाई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 07, 2025, 12:40 PM IST

Vivo X200 5G

Vivo भारत में जल्द एक कॉन्पेक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। पहले आई रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo X200 Pro Mini को कंपनी कॉम्पेक्ट फ्लैगशिप के रूप में भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन Vivo X200 FE होगा। यह Vivo X200 और Vivo X200 Pro का लाइट वर्जन होगा। नई रिपोर्ट में फोन की लॉन्चिंग और फीचर्स की डिटेल सामने आई है।

Vivo X200 FE India Launch

SmartPrix की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X200 FE स्मार्टफोन भारत में जुलाई, 2025 में लॉन्च होगा। इसे दो वेरिएंट में लाया जाएगा। इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जाएगा। स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा। इस स्मार्टफोस की कीमत 50000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच होगी।

स्मार्टफोन में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.1 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन में या तो Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर या फिर Dimensity 9400e प्रोसेसर दिया जाएगा, जो जल्द लॉन्च होने वाला है।

इतना ही नहीं, वीवो का यह फोन 6500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। बड़ा बैटरी पैक होने के कारण फोन का वजन 200 ग्राम होगा। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। इसके अलावा, फोन Android 15 पर बेस्ड OS पर रन करेगा।

TRENDING NOW

स्पेसिफिकेशन को देखकर लग रहा है कि फोन इस महीने चीन में लॉन्च हुए Vivo S30 pro Mini का रीब्रांडेड है। अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि वीवो जल्द फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ फीचर्स को टीज करना भी शुरू कर देगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language