
Vivo एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम Vivo X100 सीरीज होगी। इस सीरीज के Vivo X100 Pro Plus के बारे में लेटेस्ट जानकारी सामने आई है। वीवो ने हाल ही Vivo X90 सीरीज का फोन चीन में लॉन्च किया है, जिसे फरवरी में ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जा चुका है। Vivo X100 पर दोबारा लौटते हैं और बताते हैं कि TechGoing ने इस हैंडसेट की जानकारी शेयर की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स सीरीज के लेटेस्ट वर्जन पर काम कर रहा है। इस सीरीज में कुल तीन स्मार्टफोन Vivo X100, X100 Pro और X100 Pro+ को पेश किया जा सकता है। एक टिप्स्टर Panda is Bald ने हाल ही में जानकारी शेयर की थी और उसमें Vivo X100 Pro+ के मोबाइल के बारे में बताया है।
टिप्स्टर के मुताबिक, Vivo X100 Pro+ में वेरिएबल अपर्चर देखने को मिलेगा और यूजर्स मैनुअली अपर्चर को एडजेस्ट कर सकेगा। इतना ही नहीं यूजर्स आसानी से हाई क्वालिटी इमेज को एडजेस्ट कर सकेंगे। इसमें Android OS मिलेगा।
Vivo X100 Pro+ में अल्ट्रा वाइड फ्री फ्रॉम सरफेस लेंस मिलेगा। इसके लिए नई टेक्नोलॉजी को थैंक्यू कहना पड़ेगा और इस स्मार्टफोन से साफ और वाइड पिक्चर क्लिक कर पाएंगे। इससे परफेक्ट लैंडस्कैप फोटो और ग्रुप फोटो क्लिक की जा सकेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Vivo X100 Pro+ में दमदार पिक्चर क्लिक करने के लिए पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल किया जाएगा, जो लगातार बदलती रोशनी के दौरान इनेबल हो जाएगा। इमें यूजर्स आसानी से ऑब्जेक्ट पर फोकस कर सकेगा और कम रोशनी में भी बेहतर पिक्चर क्लिक करने में मदद करेगा। इस फोन में V3 इमेज सिंग्नल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो ग्राफिक्स की काबिलियत बढ़ाने का काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language