
Vivo V50 को कुछ दिन पहले भारत में लॉन्च किया गया था। अब स्मार्टफोन कंपनी Vivo मिड-रेंज के नए मोबाइल Vivo V50 Lite को बाजार में उतारने की योजना बना रही है। इस अपकमिंग फोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे संभावित लॉन्चिंग व कीमत का पता चला है। अब डिवाइस को गूगल प्ले कंसोल (Google Play Console) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से कुछ रेंडर (फोटो) और स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में बताया गया कि Vivo V50 Lite इस समय गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है, जहां से जानकारी मिली है कि फोन 4G और 5G वेरिएंट में आएगा। इसका मॉडल नंबर V2441 है। फास्ट वर्किंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 680 प्रोसेसर और 8GB रैम दी जाएगी।
यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस डिवाइस में 1080×2392 पिक्सल रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। इससे से पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हैंडसेट 90W फास्ट चार्जिंग वाली 6500mAh की पावरफुल बैटरी से लैस होगा। फोटो, वीडियो और स्टोरेज के लिए फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
कंपनी ने अभी तक वीवो वी50 लाइट की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है इस फोन को अप्रैल के अंत या फिर मई की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 20 हजार से कम होगी।
वीवो वी50 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसे 17 फरवरी, 2025 के दिन बाजार में पेश किया गया था। इस हैंडसेट की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है। बेहतर व्यूइंग के लिए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का अल्ट्रा स्लिम क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इस 5जी स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिप और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 50MP का ZEISS कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language