Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 22, 2023, 03:18 PM (IST)
Vivo V30 Series के स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाले हैं। ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन्स के फीचर्स का खुलासा हो गया है। सीरीज के तहत कंपनी Vivo V30 और Vivo 30 Pro स्मार्टफोन लाएगी। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो वीवो की इस अपकमिंग सीरीज में केवल ये दो मॉडल ही नहीं बल्कि एक और स्मार्टफोन Vivo V30 Lite भी पेश किया जाएगा। इसे सीरीज के एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। लीक रिपोर्ट में फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 128GB स्टोरेज और 5000mAH बैटरी वाले Vivo फोन को 897 रुपये में लाएं घर, हाथ से न जाने दें गजब डील
MySmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V30 सीरीज में एक लाइट वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ 4700mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा, 8GB RAM और 44W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V29e 5G को सिर्फ 915 रुपये में लाएं घर, यहां मिलेगा Discount
इसके अलावा, फोन के रैम और स्टोरेज वेरिएंट का खुलासा भी हो गया है। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया जाएगा। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कनेक्टिविटी के लिए सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में NFC सपोर्ट, Bluetooth और WiFi (2.4GHz and 5GHz) भी मिलेगा।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Vivo V30 Lite स्मार्टफोन Vivo V29e के ग्लोबल वेरिएंट पर बेस होगा। अगर ऐसा हुआ तो फोन के फीचर्स Vivo V29e जैसे होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo V29e स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 695 SoC प्रोससर मिलता है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड FunTouchOS 13 पर रन करता है। फोन का वजन 190 ग्राम है और यह 7.7mm मोटा है।
फोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1100nits है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।