20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V29 Pro के सभी डिटेल्स कंफर्म, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Vivo V29 Series को जल्द भारत समेत ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है। वीवो के इस फोन का ऑफिशियल टीजर सामने आया है, जिसमें फोन के कई फीचर्स कंफर्म हुए हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: May 30, 2023, 11:37 AM IST

vivo-V29-Pro

Story Highlights

  • Vivo V29 Pro का ऑफिशियल टीजर सामने आया है।
  • वीवो का यह मिड बजट फोन जल्द भारत में लॉन्च होगा।
  • इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरा समेत जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।

Vivo V29 Pro को जल्द भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वीवो का यह मिड बजट स्मार्टफोन हाल में पेश हुए Vivo V27 Pro को रिप्लेस करेगा। कंपनी Vivo V29 Series में तीन डिवाइसेज ग्लोबली उतार सकती है, जिनमें Vivo V29, Vivo V29 Pro और Vivo V29 Lite हो सकते हैं। ये तीनों डिवाइसेज 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे। चीनी ब्रांड ने हाल ही में इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल का टीजर जारी किया है। साथ ही, वीवो फिलीपीन्स की ऑफिशियल साइट पर इसके कुछ फीचर्स भी कंफर्म हुए हैं।

ऑफिशियल साइट पर जारी हुए टीजर और लिस्टिंग से यह कंफर्म है कि वीवो का यह फोन जल्द मार्केट में दस्तक देने वाला है। टीजर में फोन की डिजाइन भी सामने आई है। इसमें भी पिछले मॉडल की तरह कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही, फोन का पावर बटन और वॉल्यूम की दाहिने साइड में होगा। यह फोन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देने वाला है।

मिलेंगे ये फीचर्स

अब तक सामने आए फीचर्स के मुताबिक, Vivo V29 Pro में 6.7 इंच का FHD OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी यानी मेन सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही, फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 66W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Vivo V29 Pro में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। इसके स्टोरेज की बात करें तो यह 12GB तक RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है। भारत में इसे अन्य स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है।

अगले महीने होगा लॉन्च!

फोन के लीक हुए टीजर से किसी भी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स सामने नहीं आई है। पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो का यह फोन अगले महीने यानी जून में ग्लोबल तथा भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। घरेलू बाजार यानी चीन में यह फोन 31 मई को पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक कंफर्मेशन अभी नहीं मिली है।

TRENDING NOW

Vivo V27 Pro के फीचर्स

वीवो के पिछले मॉडल Vivo V27 Pro में भी 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन भारत में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4,600mAh की बैटरी के साथ 66W USB Type C फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन के बैक में 50MP + 8MP + 2MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language